Bihar News: JDU विधायक के चचेरा भाई के वाटर प्लांट में मिला शराब , जानिए क्या है पूरा मामला…
Liquor Ban in Bihar पुलिस को सूचना मिली थी कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप आयी है. शराब जदयू विधायक के एक रिश्तेदार के घर पर रखी गई है. उक्त सूचना के आलोक में पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी कर इसे जब्त कर लिया.
बिहार के दरभंगा जिला के बिरौल अनुमंडल से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. बिहार के जदयू विधायक के एक रिश्तेदार के वाटर प्लांट से यह शराब बरामद किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप आयी है. शराब जदयू विधायक के एक रिश्तेदार के घर पर रखी गई है. उक्त सूचना के आलोक में पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी कर इसे जब्त कर लिया.
पुलिस के अनुसार 20 कार्टन शराब जब्त की गई है. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि यह बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी थी. जिस वाटर प्लांट से शराब मिली है वह एक विधायक के रिश्तेदार बताए जाते हैं. कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष अमित कुमार का कहना है कि विधायक के पैतृक आवास से थोड़ी ही दूर वाटर प्लांट है. वहां शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसको लेकर जिले से टीम आयी थी. दोनों टीमों ने मिलकर यह कार्रवाई की है. मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.