Bihar: दरभंगा एयरपोर्ट से मैगजीन-कारतूस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, कई भर्जी ID भी मिले
Bihar: दरभंगा एयरपोर्ट पर शनिवार को तीन बुलेट गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. युवक मुंबई जाने वाला था. पुलिस ने उसके बैग से एक मैग्जीन में तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. उसके पास से कई तरह के आइ कार्ड भी मिले हैं.
Bihar: दरभंगा एयरपोर्ट पर शनिवार को तीन बुलेट गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. युवक मुंबई जाने वाला था. पुलिस ने उसके बैग से एक मैग्जीन में तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. उसके पास से कई तरह के आइ कार्ड भी मिले हैं. इसमें मानवाधिकार के साथ कौमी दर्पण के पत्रकार का पहचान पत्र भी शामिल है. आरोपित की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के ढाका निवासी मो. नूरूल के पुत्र मो. कलीमुद्दीन के रूप में की गयी है. बीएसएपी पुलिस ने युवक को पकड़ कर सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. वहां उससे पूछताछ की जा रही है. घटना दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है.
पहचान पत्र पर टर्मिनल तक पहुंचा
जानकारी के अनुसार, टर्मिनल जाने से पहले यात्रियों से गहनता से पूछताछ की जाती है. उस जगह यात्रियों का टिकट व आई कार्ड देखा जाता है. आरोपित युवक पुलिस को गलत पहचान पत्र दिखा कर टर्मिनल तक पहुंचने में कामयाब रहा. गनीमत रही कि अंदर बेगैज एक्स-रे मशीन की स्कैनिंग के दौरान असलियत सामने आ गयी. उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपित से तीन कारतूस बरामद किये गये हैं. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से कई भर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं. युवक के बताए पते पर वहां के थाने से पूछताछ की गयी तो पता चला की उसपर वहां भी दो केस दर्ज है. इसके बाद जांच का दायरा काफी बढ़ गया है. तत्काल कुछ भी कहना उचित नहीं है, जांच अभी जारी है.
नशा और नकली नोट के कारोबार से जुड़े होने का शक
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस को शक है कि आरोपी गिरफ्तार व्यक्ति नशा और नकली नोट के कारोबार से जुड़ा हुआ है. आरोपी के पासपोर्ट को भी खंगाला जा रहा है. दरभंगा पुलिस के इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गयी है.