JDU में शामिल हुईं दरभंगा की मेयर अंजुम आरा, नीतीश कुमार के साथ बढ़ा मुस्लिमों का रुझान

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुईं. बुधवार को जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जदयू में पिछले 2 सप्ताह के अंदर चार मिलन समारोह हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2023 7:33 PM

पटना. दरभंगा की मेयर अंजुम आरा अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुईं. बुधवार को जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. दरभंगा की मेयर का जदयू में शामिल होना मिथिला की राजनीति के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के तीन कद्दावर मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए. जदयू में पिछले 2 सप्ताह के अंदर चार मिलन समारोह हो चुके हैं. आज जदयू में शामिल होने के बाद दरभंगा की महापौर अंजुम आरा ने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार के साथ हैं. हम लोग इसलिए जदयू में आये हैं, क्योंकि हम लोगों की समस्या का समाधान नीतीश कुमार करेंगे.

मिथिला में जायेगा बड़ा संदेश

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा को शामिल कराने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी जल संसाधन मंत्री संजय झा और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी जैसे पार्टी के शीर्ष नेता कार्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर मंत्री संजय झा ने कहा मुस्लिमों का रुझान नीतीश कुमार के साथ है. दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के पार्टी में आने से मिथिला के सभी इलाकों में एक अच्छा मैसेज जायेगा.

नहीं मिला था मुस्लिम वोट

नीतीश कुमार लगातार दावा करते रहे हैं कि अल्पसंख्यक वर्ग के लिए सबसे ज्यादा उन्होंने काम किया है, लेकिन 2014 का लोकसभा हो या 2020 के विधानसभा चुनाव, जदयू को अल्पसंख्यक वोट नहीं मिला था. 2020 में जदयू की तरफ से 11 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे गये थे, उसमें से एक को भी जीत हासिल नहीं हुई थी. 2020 के बाद से ही जदयू की नजर मुस्लिम वोट बैंक पर थी. आज अंजुम आरा को शामिल कराने के पीछे मुस्लिम वोट बैंक को मैसेज देने की कवायद मानी जा रही है. 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले 2024 में लोकसभा का चुनाव होगा.

Next Article

Exit mobile version