Darbhanga municipal elections: चुनाव कार्य से बाहर रहेंगे नगर निगम व नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मी

Darbhanga municipal elections को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रमंडल आयुक्त व डीएम को पत्र लिखकर कहा है, कि मतदान के लिए हर बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी समेत पांच मतदान अधिकारी की आवश्यकता होगी. इसके अनुसार ही कर्मियों का आकलन करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 5:12 AM

दरभंगा. नगर निकाय चुनाव से नगर निगम व नगर परिषद के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को अलग रखा जायेगा. चुनाव को लेकर गठित 18 कोषांगों से नगर निगम एवं नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी को बाहर रखा गया है. इन्हें छोड़कर समाहरणालय से जुड़े कार्यालय, शाखा एवं प्रशाखा कर्मियों की कोषांगों में प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जबकि पिछले कई चुनाव में निगम के पदाधिकारी को चुनाव के काम की जिम्मेवारी दी जाती रही है.

चुनाव में नहीं होगा वीवीपैट का उपयोग

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रमंडल आयुक्त व डीएम को पत्र लिखकर कहा है, कि मतदान के लिए हर बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी समेत पांच मतदान अधिकारी की आवश्यकता होगी. इसके अनुसार ही कर्मियों का आकलन करें. मतदान इवीएम के माध्यम से कराया जाएगा. ऐसे में हर बूथ पर तीन बैलेट यूनिट और तीन कंट्रोल यूनिट का प्रयोग किया जाएगा. चुनाव में वीवीपैट का प्रयोग नहीं होगा. मतदान के दिन इवीएम रिप्लेसमेंट के लिए नगर पंचायत के दो वार्ड पर एक, नगर परिषद के एक वार्ड पर एक और नगर निगम क्षेत्र में एक वार्ड पर दो सेक्टर मजिस्ट्रेट की आवश्यकता होगी.

दो चरण में होगा नगर निकाय का चुनाव

मिली जानकारी के अनुसार जिला में दो चरण में नगर निकाय का चुनाव होगा. प्रथम चरण में नगर परिषद बेनीपुर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद तथा नगर पंचायत सिंहवाड़ा, हायाघाट एवं बहेड़ी में नगर पार्षद का चुनाव संभावित है. प्रथम चरण में मतदानों की कुल संख्या 133 हो सकती है. दूसरे चरण में नगर निगम क्षेत्र में मेयर, डिप्टी मेयर एवं वार्ड पार्षद तथा नगर पंचायत भरवाड़ा एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी में नगर पार्षद का चुनाव होगा. दूसरे चरण में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 298 हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version