Bihar: दरभंगा में पीठ पर यंत्र लगे गिद्ध से हड़कंप, कोड लिखे रिंग की भी सुलझेगी गुत्थी, जानें मामला

Bihar News: दरभंगा में एक गिद्ध कौतूहल का विषय बना हुआ है. गिद्ध की पीठ पर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र लगा हुआ मिला जबकि पंजे पर रिंग में भी संकेत लिखा हुआ था.वन विभाग की टीम ने गिद्ध को कब्जे में ले लिया. आगे की जांच जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2022 11:44 AM
an image

Bihar News: दरभंगा में मिला एक गिद्ध पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गिद्ध के पीठ पर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र लगा हुआ है जबकि इसके पंजे में भी एक रिंग लगाया गया है जिसमें अंग्रेजी वर्ड के सांकेतिक कोड भी दिये गये हैं. एक किसान की नजर जब इस गिद्ध पर गयी तो उसने इसे गंभीरता से लिया. पुलिस ने गिद्ध को कब्जे में लेकर इसे वन विभाग को सौंप दिया. अब इसकी जांच की जाएगी कि आखिर इस गिद्ध के पीठ पर किस तरह का यंत्र लगा है और इसे लगाने वाले का उद्देश्य क्या हो सकता है.

पीठ पर सेंसर जैसा एक डलेक्ट्रॉनिक यंत्र

बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआर में रविवार को एक गिद्ध देखा गया जिसके पीठ पर सेंसर जैसा एक डलेक्ट्रॉनिक यंत्र लगा हुआ था. इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गयी और पुलिस ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उस गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, धरौडा व माधोपुर के बीच एक ईंट भट्ठा के पास एक खेत में काम कर रहे किसान की नजर इस गिद्ध पर पड़ी.

गिद्ध के एक पंजे में रिंग

किसान ने देखा कि एक गिद्ध जो उसके पास बैठा था उसकी पीठ पर मशीन जैसी कोई वस्तु लगी थी. उसकी पीठ पर सोलर प्लेट जैसा कोई यंत्र लगा था. गिद्ध के एक पंजे में रिंग लगा था जिसपर अंग्रेजी में एन(N)लिखा हुआ था. यह गिद्ध इस क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी. वहीं इस मामले को गंभीर समझते हुए फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद बहेड़ा थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा मौके पर पहुंचे.

Also Read: नितिन गडकरी व तेजस्वी यादव बिहार में सियासी उलटफेर के बाद पहली बार आज एक मंच पर, अशोक चौधरी भी रहेंगे साथ
वन विभाग ने जाल में पकड़ा

थानेदार ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जाल के सहारे गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना को देश की सुरक्षा से जोड़कर भी देखा जा रहा है. इधर, इस संबंध में एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिद्ध की सूचना वन विभाग को दे दी गयी है. बता दें कि अब इस गिद्ध की जांच के बाद तमाम बिंदुओं को देखा जाएगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version