10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारः दरभंगा में डीजे बजाने से रोका तो पुलिस पर किया पथराव, आधे दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल

डीजे बजाने से मना करने पर बहादुरपुर थाना की पुलिस पर लोगों ने उग्र होकर पथराव कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हालांकि पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाई करते हुए मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

बिहार के दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना पुलिस ने पूजा कर रहे लोगो डीजे बजाने से मना करना महंगा पड़ गया. डीजे बजा रहे लोगो ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए है. बहादुरपुर की पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते है तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि कई लोग फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.

डीजे बजाने से मना करने पर बहादुरपुर थाना की पुलिस पर पथराव करने वाले तीन लोगों को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें बहादुरपुर गांव के विकास शर्मा ,प्रकाश, शर्मा रामानंद शर्मा शामिल है. बाकी फरार दो आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.बताया जाता है कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर रात बहादुरपुर गांव में कुछ लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे. इस क्रम में पुलिस गश्ती करते हुए पहुँची. डीजे को तेज आवाज में बजते हुए देख बंद करने को कहा गया.

इसपर वहां पर उपस्थित लोगों ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया. इसपर पुलिस ने जब देर रात्रि में डीजे बजाने की अनुमति का पेपर मांगा गया तो सभी उग्र हो गए और पुलिस के साथ धक्का करने लगे. पुलिस ने जब उनपर कार्रवाई करने की बात कही तो वे उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव करने लगे. इसमें पुलिस वाले जब तक बचने की कोशिश करते हैं उससे पहले कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

हालांकि सूचना पर अन्य थाना से पहुंची पुलिस बल के सहयोग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर पुलिसकर्मी शकुनी साहनी ने पांच लोगों को नामजद और 40 से 50 अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिक दर्ज कराई है. इन सभी पर पुलिस पर पथराव करने सरकारी कार्य में बाधा डालने और बगैर लाइसेंस के तेज गति से डीजे बजाने का आरोप है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आशीष राज ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें