14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: खुशखबरी! दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई रूट पर इंडिगो की फ्लाइट आज से शुरू, दो दिनों तक की सभी सीटें फुल

Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई रूट के लिए इंडिगो की पहली हवाई सेवा आज से शुरू हो रही है. इंडिगो ने पूरे एयरपोर्ट को सजवाया है. वहीं 12 दिसंबर से दिल्ली रूट की सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी.

Darbhanga News: आज 1 दिसंबर को पहली बार दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई रूट पर इंडिगो की नन स्टॉप विमान सेवा शुरू हो रही है. इस रूट पर फ्लाइट की डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेवा शुरू होने के साथ ही पहले दो दिनों तक की सभी सीटें फुल हो गई हैं. इंडिगो की पहली फ्लाइट आज दोपहर 01.15 बजे दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर रवाना होगी. दो घंटा 55 मिनट के बाद शाम 04.10 बजे जहाज मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. वहीं मुंबई से दरभंगा के लिये फ्लाइट सुबह 10.15 बजे उड़ान भरेगा, जो दोपहर 02 घंटे 30 मिनट के बाद दोपहर 12.45 बजे यहां पहुंचेगा. 

12 दिसंबर से दिल्ली रूट पर भी सेवा

पहले दिन नये रूट पर डायरेक्ट सेवा को लेकर कंपनी की तरफ से हवाई अड्डा पर सजावट की गयी है. बता दें कि इसके पहले इंडिगो द्वारा कोलकाता और हैदराबाद रूट पर सीधी प्लेन सेवा संचालित की जा रही है. अब इस रूट पर स्पाइसजेट के बाद इंडिगो की एंट्री होने से यात्रियों को सीधा लाभ होने वाला है. बता दें, 12 दिसंबर से दिल्ली रूट के लिए भी इंडिगो के विमान उड़ान भरेंगे. शुरूआती दौर में इंडिगो की यह सेवा सप्ताह में चार दिन मिलेगी. इसके लिए यात्री रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को बुकिंग करा सकते हैं.

ALSO READ: Bihar News: आज से बदली सरकारी स्कूलों की टाइमिंग, प्रार्थना के लिए गाइडलाइन जारी

सालाना 43 लाख यात्री कर सकेंगे आवागमन

बीते 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के मद्देनजर 51 हजार 800 स्क्वायर मीटर में बनने वाले विशाल टर्मिनल भवन का वाराणसी से ऑनलाइन शिलान्यास किया था. नये टर्मिनल भवन पर 912 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नया सिविल इन्क्लेव बन जाने के बाद सालाना 43 लाख हवाई यात्रियों के आवागमन की संभावना है. पिक आवर में तीन हजार पैसेजरों के ठहरने की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा 40 चेक इन काउंटर, 14 सेल्फ चेक कियोस्क, 12 ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम, 30 मेटल डिटेक्टर, पांच एरोब्रिज, चार कन्वेयर बेल्ट की सुविधा मिलेगी. वहीं सात कोड सी विमानों के ठहराव के लिये एप्रॉन का निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें