दरभंगा पार्सल ब्लास्ट: दो आतंकियों को पटना लेकर पहुंची एनआइए
दरभंगा रेलवे जंक्शन पर पार्सल ब्लास्ट के आरोपित दो आतंकी इमरान व उसके भाई नसीर को लेकर गुरुवार को एनआइए की टीम पटना पहुंच गयी. दोनों आरोपितों को हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट लाया गया.
पटना . दरभंगा रेलवे जंक्शन पर पार्सल ब्लास्ट के आरोपित दो आतंकी इमरान व उसके भाई नसीर को लेकर गुरुवार को एनआइए की टीम पटना पहुंच गयी. दोनों आरोपितों को हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट लाया गया.
शुक्रवार को दोनों आरोपितों की एनआइए कोर्ट में पेशी होगी. जानकारी के अनुसार एक बार फिर एनआइए की जांच टीम दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेने की मांग करेगी. रिमांड मिलने के बाद दोनों आंतकियों से पूछताछ जारी रहेगी.
गौरतलब है कि इन दोनों भाइयों को एनआइए व तेलंगाना एटीएस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. उसके हैदराबाद स्थित आवास पर भी छापेमारी की गयी थी. दोनों के पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद फैलाने की बात सामने आ चुकी है.
छापेमारी के दौरान उनके घर से बम बनाने की पुष्टि भी हो चुकी है. पार्सल बम के साथ दोनों आतंकी बड़ी वारदात विस्फोट करने की मंशा पर काम कर रहे थे. इधर, बीते तीन-चार दिनों से एनआइए की एक टीम दरभंगा में मौजूद है. वहां जांच कर रही है.
Posted by Ashish Jha