16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लश्कर ने कराया था दरभंगा पार्सल ब्लास्ट, पाक में दी गयी थी आइइडी बम बनाने की ट्रेनिंग, जानें पूरा मामला…

एनआइए ने आरोपपत्र में लिखा है कि अनुसंधान में पाया कि सभी अभियुक्तों का आपस में संबंध था और सभी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य हैं और संगठन के निर्देश पर पार्सल ब्लास्ट को अंजाम दिया था

पटना. एनआइए के विशेष जज गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में गुरुवार को दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआइए ने पांच अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया. इनमें चार अभियुक्त मुहम्मद नासिर, इमरान मलिक, सलीम अहमद उर्फ हाजी सलीम व मो कफिल जेल में बंद हैं, जबकि एक अन्य अभियुक्त इकबाल मुहम्मद उर्फ आसिफ इकबाल उर्फ इकबाल काना को फरार बताया गया है. वह पाकिस्तान के लाहौर में बैठा है.

सभी पांचों अभियुक्त यूपी के शामली के मूल निवासी हैं. एनआइए ने आरोपपत्र में लिखा है कि अनुसंधान में पाया कि सभी अभियुक्तों का आपस में संबंध था और सभी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य हैं और संगठन के निर्देश पर पार्सल ब्लास्ट को अंजाम दिया था. आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा 120बी, 468, 475बी, 3,4,5 के तहत चार्जशीट दाखिल की गयी है. इसके अतिरिक्त विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 16, 17, 18,18बीं, 20, 23, 38, 39, 40 में (पी) अधिनियम के तहत आरोप लगाये गये हैं.

पाक में ली थी आइइडी बनाने की ट्रेनिंग

जांच में पता चला कि यूपी के शामली के कैराना स्थित कायस्थवाड़ा निवासी नासिर खान ने पाकिस्तान की यात्रा की थी. वहां उसने आइइडी बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी. इन अभियुक्तों को आतंक फैलाने के लिए विभिन्न अवसरों पर पाकिस्तान से धन भी प्राप्त हुआ.

इमरान व नासिर ने तैयार कराया था आइइडी

दरभंगा बम ब्लास्ट के जांच में यह भी बात सामने आयी है कि लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर हफीफ इकबाल उर्फ इकबाल काना के निर्देश पर हैदराबाद से गिरफ्तार मो नासिर खान और उसके भाई इमरान मलिक ने स्थानीय स्तर पर रसायनों को जुटाया और आइइडी बम तैयार कर कपड़े के एक पार्सल में छिपाकर रख दिया, जिसे सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में बुक किया गया था.

Also Read: आतंकी का कबूलनामा: छोटी सी चूक ने साजिशों पर फेरा पानी, नहीं तो दरभंगा पहुंचने से पहले ही चलती ट्रेन के उड़ जाते परखच्चे
चलती ट्रेन को जलाने की थी साजिश

इस साल 17 जून की दोपहर दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के पार्सल यान से पार्सल उतारने के क्रम में एक विस्फोट हुआ था. इसके बाद आग लग गयी थी. यह पार्सल सिकंदराबाद से मो सुफियान ने बुक कराया था. चलती ट्रेन में विस्फोट कराने की साजिश थी. 24 जुलाई को इस मामले को एनआइए को सौंपा गया. इसके बाद हैदराबाद से इमरान मलिक व नासिर खान और यूपी के कैराना से सलीम अहमद उर्फ हाजी सलीम व मो कफिल को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें