Bihar News: दरभंगा में एक किशोरी से दुष्कर्म मामले में पुलिस लगातार सक्रिय है. मामला अलीनगर थाना क्षेत्र का है जहां 12 वर्ष की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़िता गर्भवती हो गयी थी. उसे शादी का झांसा आरोपित ने दिया और दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया था. इधर, इस घटना की सुनवाई एक पंचायत में भी की गयी. पंचायत ने 20 हजार रुपए में मामले को रफा-दफा करने का आदेश दे डाला. जिसके बाद मामला तूल पकड़ा और पीड़ित पक्ष ने केस दर्ज कराया. अब इस मामले की जांच शुरू हो गयी है और पुलिस ने तालाब से किशोरी का गर्भपात कराने के बाद फेंका गया भ्रूण अब निकाला है. जिसकी डीएनए जांच की जाएगी.
दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में 12 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म करने और उसका गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. महिला थाना की पुलिस ने गर्भपात कराने के बाद तालाब में फेंके गए भ्रूण को निकलवाया है. तालाब से कपड़े में लपेटकर फेंका गया सड़ा गला हुए भ्रूण निकलवाया गया और उसे एक डिब्बे में सुरक्षित रखा गया है. भ्रूण को डीएमसीएच भेजा गया है.महिला थाना की थानाध्यक्ष रेखा कुमारी ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर इस भ्रूण का डीएनए (DNA) टेस्ट कराया जाएगा. मामला सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और प्राथमिकी के एक नामजद आरोपित राधाशरण देव उर्फ बीडीओ को गिरफ्तार किया है. इस केस के अन्य आरोपित फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
Also Read: बिहार की किशोरी से गुरुग्राम में यौन शोषण, तेजाब से जलाया और कुत्तों से कटवाया, तहखाने में किया बंद
गौरतलब है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 साल की नाबालिग के साथ गांव के ही एक युवक ने कई महीनों तक बलात्कार किया. जब किशोरी गर्भवती हो गयी तो युवक ने छल से उसका गर्भपात करा दिया. इस संबंध में पीड़िता की दादी ने महिला थाना में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां का देहांत करीब 8 साल पहले हो चुका था. इसके बाद उसके पिता ने भी दूसरी शादी कर ली. उसकी परवरिश अब दादा-दादी ही करने लगे थे. पीड़िता के दादा ने बताया कि युवक के दुष्कर्म करने की वजह से उनकी पोती गर्भवती हो गयी. इसके बाद उसने उसे शादी कर लेने का झूठा झांसा दे दिया और दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. इसे लेकर पंचायत भी की गयी.
बताया कि पहली पंचायत करीब दो हफ्ते पहले हुई थी. जिसमें आरोपित पक्ष ने 8 दिन का समय लिया था. करीब पांच दिन पहले जब बैठक हुई तो उसके एकतरफा फैसला सुना दिया गया. कहा गया कि 20 हजार रुपए लेकर मामला रफा-दफा कर दो. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज कराया. इस मामले को लेकर महिला थाना की अपर थानाध्यक्ष रेखा कुमारी ने बताया कि अलीनगर थानाध्यक्ष मौसम कुमारी और उनकी टीम के सहयोग से कार्रवाई करते हुए गांव के ही तालाब से पीड़िता के गर्भपात के बाद तालाब में फेंके गए भ्रूण को तालाब से पीड़ित पक्ष के लोगों ने ही निकाल कर दिया. इसको सुरक्षित तरीके से रखा गया है. कोर्ट का आदेश मिलने पर DNA टेस्ट कराया जाएगा.