23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल में अमानवीय यातना से दिव्यांग मजदूर की मौत, बेटे के बारे में खबर मिलते ही अचेत हुई मां

Bihar crime news: रक्सौल में राइस मिल के एक ठेकेदार की अमानवीय यातना से एक दिव्यांग मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर दरभंगा जिले के रहने वाला था.

गौड़ाबौराम (दरभंगा). बड़गांव ओपी क्षेत्र के तेनुआ निवासी दिव्यांग मजदूर की अमानवीय यातना से मौत हो गयी. वह रक्सौल की एक चावल मिल में काम करता था. मृतक मूक-बधिर 23 वर्षीय शकील चौपाल बताया गया है.

ठेकेदार के साथ मजदूरी करने गया था रक्सौल

जानकारी के अनुसार, शकील नौ माह पूर्व मजदूर के ठेकेदार के साथ मजदूरी के लिए गया था. ठेकेदार उससे रक्सौल की एक राइस मिल में काम कराने लगा. वहां काम करनेवाले एक मजदूर के अनुसार नवंबर से दिसंबर माह में राइस मिल में काम अधिक रहने के कारण मजदूरों से अधिक काम लिया जाता है.

मजदूरों में दहशत पैदा करने के लिए ठेकेदार करता था पिटाई

ठेकेदार किसी एक मजदूर को प्रताड़ित कर दूसरे मजदूरों में दहशत पैदा कर अधिक काम कराना चाहता था. इसके लिए दिव्यांग शकील चौपाल को पहले तो मारा, पीटा व धमकाया गया. इससे भी जब बात नहीं बनी, तो अमानवीय यातना दी गयी. इससे उसकी हालत बिगड़ गयी. यह देख उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी कि शकील चौपाल बीमार था और उसकी मौत हो गयी है.

दिव्यांग बेटे के सहारे चल रहा था परिवार

बेटे की मौत की खबर सुनते ही उसकी विधवा मां अमला देवी अचेत हो गयी. एक ही दिव्यांग बेटे के सहारे उसका परिवार चल रहा था. कुछ समाजसेवी व नेताओं को इसकी सूचना मिली. उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिया. उन्होंने ठेकेदार से बात कर स्थिति की जानकारी ली. परिजनों के साथ रक्सौल आने की बात कही.

मामला दर्ज किया गया

ठेकेदार के द्वारा आनन-फानन में मजदूर का शव एंबुलेंस में लादकर गांव भेज दिया गया. रक्सौल के लिए निकल चुके परिजन भी दरभंगा से वापस आये. ठेकेदार ने अपने को शव के साथ भेजा था. उसे गांव में लोगों ने घेर लिया और ठेकेदार को बुलाने की मांग करने लगे. एक ग्रामीण ने घटना की सूचना स्थानीय ओपी प्रभारी को दी. ओपी प्रभारी श्याम कुमार मेहता ने बताया कि मामला रक्सौल का है. वहां के स्थानीय थाने में ही इसे दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें