दरभंगा सात शातिर अपराधी हत्थे चढ़े, मिली इतनी गोलियां और बाइक की देखती रह गयी पुलिस

दरभंगा में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मब्बी ओपी क्षेत्र के बाजार समिति चौक स्थित अपना धर्मकांटा से सात बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी किसी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से एकत्र हुए थे. उनके पास से तीन पिस्टल व 32 कारतूस के अलावा नौ मोबाइल बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 1:59 AM

दरभंगा में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मब्बी ओपी क्षेत्र के बाजार समिति चौक स्थित अपना धर्मकांटा से सात बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी किसी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से एकत्र हुए थे. उनके पास से तीन पिस्टल व 32 कारतूस के अलावा नौ मोबाइल बरामद किया गया है. धर्मकांटा परिसर से 26 बाइक व एक कार बरामद जब्त की गयी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नाका नंबर पांच निवासी गोलू उर्फ फैजान, केवटी थाना क्षेत्र के लदारी निवासी आनंद कुमार ठाकुर, जलवारा निवासी मो. साजिद, करहटिया निवासी मो. इमामउद्दीन, आजमनगर निवासी श्रवण कुमार साह, मोरो निवासी केशव कुमार व नेहालपुर निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस को चकमा देकर भाग गये कुछ बदमाश

मीडिया को जानकारी देते हुए सिटी एसपी सागर कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजार समिति चौक स्थित अपना धर्मकांटा पर कुछ बदमाश एकत्र हुए हैं. सभी ज्मीन पर अवैध कब्जा करने के लिए जुटे हैं. फिर उनकी गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी करते हुए सात बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. कुछ बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये.

निकल भागे धर्मकांटा के मालिक के भाई व पुत्र

धर्मकांटा के मालिक का पुत्र रंजीत कुमार महतो, उसका भाई अनिल कुमार महतो सहित अन्य पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. बरामद बाइक के संबंध में कहा जा रहा है कि ये लोग इसी बाइक से आपराधिक घटना को अंजाम देते थे. एक अपराधी ने भागने के क्रम में पानी से भरे गड्ढे में छलांग लगा दी. पुलिस ने सूझबूझ के साथ उसे पकड़ लिया.

जमीन की घेराबंदी कराने को लेकर जुटे थे बदमाश

सूत्रों के अनुसार महिन्द्रा शो रूम के पीछे स्थित एक जमीन के टुकड़े की घेराबंदी को लेकर सभी बदमाश एकत्र हुए थे. यह भी बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में अपराधियों द्वारा ठेका पर मोटी रकम लेकर जमीन को खाली कराने व कब्जा कराने का गोरखधंधा चलाया जाता है. भागने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी ने बताया कि गोलू पर लहेरियासराय थाना में पूर्व में भी मामला दर्ज है. वह जेल भी जा चुका है. केशव कुमार का भी आपराधिक इतिहास है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version