Bihar: दरभंगा-फारबिसगंज रूट पर आजादी के बाद पहली बार मिली ट्रेन, जोगबनी- दानापुर ट्रेन का टाइम टेबुल जारी

Bihar Train News: बिहार के दरभंगा-फारबिसगंज रूट पर पहली बार अब ट्रेन दौड़ेगी. आजादी के बाद पहली बार इस रूट पर ट्रेन का सफर लोग कर सकेंगे. रेलवे की ओर से जोगबनी-दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेन का टाइम टेबुल जारी कर दिया गया है. जानिए कब किस स्टेशन पर ट्रेन रूकेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 6:36 AM

Bihar Train News: अररिया के फारबिसगंज और दरभंगा का सफर अब आसान हो जाएगा. भारतीय रेलवे की ओर से दरभंगा-फारबिसगंज रूट पर अब ट्रेन की सौगात दी गयी है. जोगबनी से दानापुर के बीच नयी ट्रेन दी गयी है. जो फारबिसगंज, ललितग्राम होकर मुजफ्फरपुर होते हुए दानापुर पहुंचेगी. अब पटना का सफर भी आसान हो जाएगा. इसका टाइम टेबुल भी जारी कर दिया गया है. आजादी के बाद से इस रूट पर पहली बार ट्रेन चलेगी.

जोगबनी से दानापुर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने जोगबनी से दानापुर के लिए भी एक नयी एक्सप्रेस ट्रेन दी है. इस ट्रेन का रूट भी तय कर दिया गया है. ये ट्रेन फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र होकर दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन रोजाना चलेगी. इसकी भी समय सारणी जारी कर दी गयी है. यह एक्सप्रेस ट्रेन जोगबनी से सुबह 5 बजे दानापुर के लिए खुलेगी और दोपहर 3:45 पर दानापुर पहुंचेगी. इसके अलावा दानापुर से सुबह 6:10 पर जोगबनी के लिए खुलेगी और शाम 3:45 पर पहुंचेगी.

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक! कमांडो ने 4 आतंकियों को किया ढेर, अचानक रनवे पर क्यों दौड़ने लगे जवान, जानिए..
आजादी के बाद फारबिसगंज-दरभंगा रूट पर पहली बार ट्रेन सेवा

बता दें कि आजादी के बाद फारबिसगंज-दरभंगा रूट पर ये पहली बार दिखा कि इस रेलखंड पर लोग रेल का सफर करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 89 साल से फारबिसगंज-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन नहीं चली थी और इसे चालू कराने के लिए स्थानीय लोग लगातार आवाज बुलंद कर रहे थे. इसे लेकर ट्वीटर पर भी ट्रैंड कराया गया था. लगातार इसकी मांग को लेकर मुहीम चलायी जाती रही है. अब लोगों की मांग पूरी हो गयी है और रेल की सीटी इस रूट पर सुनाई देगी.

Next Article

Exit mobile version