Darbhanga News: जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे 1.19 लाख से अधिक परीक्षार्थी

Darbhanga News:एक से 25 फरवरी तक होने वाली इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा में 01 लाख 19 हजार 616 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एक से 25 फरवरी तक होने वाली इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा में 01 लाख 19 हजार 616 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटर की परीक्षा के लिए जिले में 66 केंद्र बना हैं. इन केंद्रों पर 53 हजार 432 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसमें 27432 छात्र एवं 26000 छात्राएं शामिल हैं. जबकि मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में 63 केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर 66 हजार 184 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. इनमें 31184 बालक एवं 35000 बालिका शामिल है. इंटर की परीक्षा 01 से 15 तो मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक दोनों पाली में होगी.

परीक्षा की तैयारी में जुटा स्थानीय शिक्षा विभाग

परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर डीइओ कृष्णानंद सदा के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारी एवं कर्मी जुटे हुये हैं. शिक्षा भवन में केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक भी हुई है. परीक्षार्थियों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क, स्टेशनरी, चहारदीवारी, विद्युत, पेयजल, शौचालय, परीक्षा कक्ष की क्षमता आदि विषय पर फीडबैक केंद्राधीक्षकों से फीडबैक लिया जा चुका है.

इन केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा

सीएम साइंस कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एमआरएम कॉलेज, आरएनएम उवि, एमएआरएम उवि, जिला स्कूल, राज हाइस्कूल, एलसीएस कॉलेज, सीएम कॉलेज, महारानी कल्याणी, नागेंद्र झा महिला कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज, आरबी जालान कॉलेज, एमएल एकेडमी, केएस कॉलेज, शफी मुस्लिम हाइस्कूल, मारवाड़ी हाइस्कूल, एमएमटीएम कॉलेज, सुंदरपुर हाइस्कूल, सर्वोदय हाइस्कूल, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाइस्कूल, हैरो इंग्लिश स्कूल, एमएलएसएम कॉलेज, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, पब्लिक स्कूल लालबाग, जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स हाइस्कूल, माउंट समर कान्वेंट स्कूल, नैट्रॉडम इंटरनेशनल स्कूल, कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय, एमकेपी विद्यापति हाइस्कूल, मुकुंदी चौधरी हाइस्कूल, एनवी इंग्लिश स्कूल, पूर्वांचल हाइस्कूल, एंजेल हाइस्कूल, रोज पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, इकरा एकेडमी, रामेश्वर राय पब्लिक स्कूल, ब्रिलियंट अकादमी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कबीरचक, सलफिया पब्लिक स्कूल, सीएम लॉ कॉलेज, होली मिशन पब्लिक स्कूल, मिथिला महिला कॉलेज, मिडिल स्कूल इमामबारी, मूसा साह मध्य विद्यालय, संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल, गांधी शिक्षण संस्थान, बंसीदास मिडिल स्कूल, ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल, अनुमंडल डिग्री कॉलेज बेनीपुर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल बेनीपुर, बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा, जेके कॉलेज बिरौल, ओंकार हाइस्कूल सुपौल बाजार, जनता हाइस्कूल शिवनगर घाट, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल बिरौल, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल बिरौल, श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल, मिडिल स्कूल सुपौल बाजार, मिडिल स्कूल बलिया बिरौल, दिल्ली पब्लिक स्कूल सुपौल बाजार.

इन केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा

जिला स्कूल, सीएम साइंस कॉलेज, सीएम कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, महारानी कल्याणी कॉलेज, एलसीएस कॉलेज, केएस कॉलेज, एमएल एकेडमी, एमएलएसएम कॉलेज, एमएआरएम हाइस्कूल, महात्मा गांधी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, आरएनएम गर्ल्स हाइस्कूल, मारवाड़ी कॉलेज, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाइस्कूल, मिथिला महिला कॉलेज, शफी मुस्लिम हाइस्कूल, एंजेल हाइस्कूल, सुंदरपुर हाइस्कूल, एमकेपी विद्यापति हाइस्कूल, राज हाइस्कूल, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स हाइस्कूल, पूर्वांचल हाइस्कूल, सर्वोदय हाइस्कूल, आरबी जालान कॉलेज, कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय, एमआरएम कॉलेज, रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल, मुकुंदी चौधरी हाइस्कूल, पब्लिक स्कूल लालबाग, माउंट समर कान्वेंट स्कूल, एनवी इंग्लिश स्कूल, नागेंद्र झा महिला कॉलेज, मैनर्स पब्लिक स्कूल, संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल, एमएमटीएम कॉलेज, डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, गांधी शिक्षण संस्थान, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल, मूसा साह मध्य विद्यालय, मिडिल स्कूल इमामबाड़ी, हैरो इंग्लिश स्कूल, ब्रिलिएंट एकेडमी, बंसी दास मिडिल स्कूल, होली मिशन पब्लिक स्कूल, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कबीरचक, सीएम लॉ कॉलेज, जयानंद हाइस्कूल बहेड़ा बेनीपुर, अयाची मिथिला महिला कॉलेज बेनीपुर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल बेनीपुर, एसएम जाहिर टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज बेनीपुर, बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा, अनुमंडल डिग्री कॉलेज, जेके कॉलेज बिरौल, ओंकार हाइस्कूल सुपौल बाजार, श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल, जनता कोशी स्कूल शिवनगर घाट, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, मिडिल स्कूल सुपौल बाजार एवं मिडिल स्कूल बलिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version