29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए 1.61 लाख छात्रों ने किया आवेदन

बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 29 मई की रात 12 बजे समाप्त हो गयी.

दरभंगा. लनामिवि में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 29 मई की रात 12 बजे समाप्त हो गयी. अब विलंब शुल्क के साथ 31 मई की रात 12 बजे तक आवेदन स्वीकार किया जायेगा. जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए अब तक करीब एक लाख 61 छात्रों ने ही आवेदन किया है. आवेदकों की यह संख्या 43 अंगीभूत व 35 संबद्ध यानी 78 कॉलेजों के 37 विषयों में तीन लाख पांच हजार 449 सीटों पर नामांकन के लिए है. विवि सूत्रों का कहना है कि दो दिनों से सर्वर स्लो एवं फेल की शिकायत आ रही है. डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है. गुरुवार की दोपहर करीब 1.30 बजे के बाद से सर्वर ठीक से काम करने लगा है. इसके बाद से आवेदन प्राप्त होने की गति में तेजी आयी है. ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल से लिया जा रहा है. लगातार 41 दिनों का समय मिलने के बावजूद आवेदनों की संख्या पिछले तीन वर्षों की तुलना में काफी कम है. चर्चा है कि विषयवार उपलब्ध सीट की संख्या की तुलना में आवेदकों की कमी को देखते हुए आवेदन की तिथि बढाये जाने की बात हो रही है. हालांकि कोई पदाधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. आवेदन के लिए अगर तिथि बढा दी जाती है, तो पूर्व का शेड्यूल्ड प्रभावित होना तय है. पूर्व के शिड्यूल के अनुसार पहली जून को अस्थायी चयन सूची प्रकाशित होगी. दो एवं तीन जून को आवेदन में सुधार के लिए आवेदन होगा. पहली चयन सूची सात जून को प्रकाशित होगी. प्रथम चयन सूची के आधार पर आवंटित कॉलेजो में छात्रों का नामांकन 11 से 20 जून तक होगा. कॉलेजों को नामांकन से संबंधित अद्यतन आंकड़ों की प्रवृष्टि डैश बोर्ड पर 21 से 24 जून तक होगी. दूसरी चयन सूची 27 जून को प्रकाशित होगी. इसके आधार पर पहली से पांच जुलाई तक चयनित छात्र छात्राओं का नामांकन हो सकेगा. कॉलेजों को नामांकित छात्रों के आंकड़ों की प्रवृष्टि डैश बोर्ड पर आठ जुलाई तक कर लेनी होगी. नामांकित छात्रों की कक्षा नौ जुलाई से आरंभ हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें