धरौड़ा में भीषण अग्निकांड, 1.85 लाख नकदी समेत लाखों के सामान राख
नगर परिषद वार्ड एक धरौड़ा में गुरुवार की दोपहर आग लगने से दर्जनभर से अधिक घर समेत एक लाख 85 हजार नकद, लाखों के अनाज व अन्य सामान जलकर राख हो गये.
बेनीपुर. नगर परिषद वार्ड एक धरौड़ा में गुरुवार की दोपहर आग लगने से दर्जनभर से अधिक घर समेत एक लाख 85 हजार नकद, लाखों के अनाज व अन्य सामान जलकर राख हो गये. तेज पछुआ हवा के कारण आग की लपट इतनी तेज हो गयी कि लोग उसे बुझाने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे. लोग नि:सहाय आशियाना खाक होते देख रहे थे. बस शोर मचाते रहे. इसकी सूचना अग्निशामक कार्यालय को दी गयी. सूचना पर अग्निशामक पदाधिकारी धर्मदेव सिंह स्वयं कर्मियों के साथ गाड़ी लेकर पहुंचे. आग की भयंकर स्थिति को देखते हुए उन्होंने अगल-बगल के अग्निशमन केंद्र से भी गाड़ी मंगायी. अग्निशमन कर्मी एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पायी गयी, लेकिन तब तक एक दर्जन घर समेत उसमें रखे सभी सामान व नकदी जलकर राख हो गये. इस दौरान दो गैस सिलेंडर भी फट गया. हालांकि जान की क्षति नहीं हुई. आग लगने के दौरान धरौड़ा-बहेड़ी मुख्य पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. अग्निकांड की भयावहता ऐसी थी कि पीड़ित परिवार के लोगों के पास केवल शरीर में धारण किये वस्त्र ही बच सके. पीड़ित परिवारों के सामने रहने व खाने का संकट उत्पन्न हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ शंभुनाथ झा ने सीओ को अविलंब घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया. पीड़ितों के अनुसार अगहन पासवान का दो ठेला, 30 हजार नकद, सतन पासवान का 50 हजार नकद, पृथ्वी पासवान का घर सहित अन्न, वस्त्र, कुशेश्वर पासवान का 60 हजार नकद, 15 क्विंटल गेहूं सहित वस्त्र, पंडित दास का 10 हजार नकद, एक साइकिल, एक बाइक, विंदे दास का एक लाख नकद, दिलीप राय की किराना दुकान, रघुनाथ पासवान का अन्न, वस्त्र, रामबाबू दास का 15 हजार नकद सहित अन्न वस्त्र, सीताराम दास का 10 हजार नकद, चंद्रवली पासवान की एक बाइक, 20 हजार नकद व डेढ़ लाख के आभूषण सहित अन्न-वस्त्र सहित दिनेश पासवान व प्रमोद पासवान का घर समेत सभी सामान जलकर राख हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है