दरभंगा. जिले के चिह्नित प्रखंडो में 10 अगस्त से फाइलेरिया की रोकथाम के मद्देनजर अभियान शुरू किया जायेगा. इसके तहत लोगों को दवा का सेवन कराया जायेगा. कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन को लेकर बुधवार को डीडीसी चित्रगुप्त प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें डीडीसी ने कहा कि दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रणनीति की जरूरत है. इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटरिंग डेटा व माइक्रोफाइलेरिया दर को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक प्रखंडों की पहचान करना जरूरी है. इसको लेकर सूक्ष्म-कार्ययोजना को प्रभावी बनाकर दवा सेवन के कवरेज को आसानी से बढ़ाया जा सकता है. डीडीसी ने 10 अगस्त से प्रस्तावित अभियान के लिए सभी विभाग व सहयोगी संस्था के बीच समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा. डीडीसी ने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन के बाद होने वाले कुछ प्रतिकूल प्रभावों के बारे में समुदाय को सही जानकारी देना जरूरी है. इससे फाइलेरिया रोधी दवाओं की गुणवत्ता व इससे होने वाले संभावित प्रभावों पर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त शिक्षा विभाग, आइसीडीएस विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर निगम, पीडीएस, जीविका सहित अन्य विभागों एवं सहयोगी संस्थाओं से सक्रिय सहयोग की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है