Darbhanga News, Education : डब्ल्यूआइटी में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर कल से
लनामिवि के संस्कृत विभाग में संचालित संस्कृत अध्ययन केंद्र की ओर डब्ल्यूआइटी में 15 अक्तूबर से 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर चलाया जाएगा.
दरभंगा. लनामिवि के संस्कृत विभाग में संचालित संस्कृत अध्ययन केंद्र की ओर डब्ल्यूआइटी में 15 अक्तूबर से 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर चलाया जाएगा. इसको लेकर निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्र की अध्यक्षता में बैठक कर शिविर की रूपरेखा तैयार की गयी. इसमें पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो, डॉ आरएन चौरसिया, अमित कुमार झा, डॉ सुरेंद्र भारद्वाज, डॉ संतोष कुमार, अजय कुमार मिश्र, संजीव कुमार, गोविंद कुमार मिश्र, लड्डू कुमार बैठा तथा रामनारायण प्रसाद आदि उपस्थित थे. प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने कहा कि संस्कृत ज्ञान- विज्ञान का खजाना है. कंप्यूटर के लिए संस्कृत भाषा विश्व में सर्वाधिक उपयोगी है. इसलिए छात्राओं के लिए संस्कृत का ज्ञान अति आवश्यक है. डॉ आरएन चौरसिया ने कहा कि 10 दिवसीय शिविर में चित्रों, संकेतों, वार्तालापों, प्रश्नोत्तरी, अध्यापन तथा लेखन आदि के माध्यम से छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. शिविर ऑफलाइन मोड में दोपहर तीन से शाम चार बजे तक तथा ऑनलाइन माेड में शाम सात से रात आठ बजे तक संचालित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है