Loading election data...

ट्रेन के तीन कोच बेपटरी होने से दरभंगा- सकरी रोड में 10 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा आवागमन

कंगवा गुमटी पर मालगाड़ी के सीमेंट भरे तीन कोच बेपटरी हो जाने से दरभंगा-सकरी रोड में 10 घंटा से अधिक समय तक आवागमन ठप रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:39 PM

दरभंगा. कंगवा गुमटी पर मालगाड़ी के सीमेंट भरे तीन कोच बेपटरी हो जाने से दरभंगा-सकरी रोड में 10 घंटा से अधिक समय तक आवागमन ठप रहा. मालगाड़ी का डब्बा रात करीब 10.45 बजे पटरी से उतर गया था. इसे ठीक कर सुबह 8.50 बजे गुमटी से आवागमन बहाल किया जा सका. इस बीच इस मार्ग से आने-जाने लोगों को काफी परेशानी हुई. लंबा चक्कर लगाकर लोग निकले. लोगों को फोरलेन तथा गंगवाड़ा होकर वैकल्पिक राह तलाशना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को हुई. गुरुवार की सुबह स्कूल को निकले बच्चे कंगवा गुमटी से निराश लौटते नजर आये. स्कूली बसों को भी दूसरे रूट का सहारा लेना पड़ा. गुमटी तक पहुंचने वाले लोग ट्रेन के नीचे तथा दो बोगियों के जोड़ वाले स्थलों के ऊपर से आरपार होते दिखे. इस दौरान लोग सुरक्षा की परवाह तक नहीं कर रहे थे. उन्हें समय से अपने गंतव्य तक पहुंचने की जल्दी थी. आरपीएफ के जवानों के समझाने का भी लोगों पर असर नहीं हो रहा था. ट्रेन के बेपटरी हो जाने की खबर मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आवश्यक उपकरणों के साथ अभियंता एवं कामगार रात में ही घटना स्थल पर पहुंच गये. सुबह में डीआरएम भी समस्तीपुर से वहां पहुंचे. एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन का सहयोग लिया गया. रैक को पटरी पर पहुंचाया गया. पटरी की मरम्मत के बाद सुबह 8.50 बजे कंगवा गुमटी से वाहनों की आवाजाही प्रारंभ हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version