Darbhanga News : आनंद विहार से भाया दरभंगा सहरसा जाने वाली एसी स्पेशल ट्रेन पहले ही दिन 10 घंटे अधिक विलंब से यहां पहुंची. आमान परिवर्त्तन के बाद पहली बार शुरू हुए इस महत्वपूर्ण ट्रेन के परिचालन की खबर से उत्साहित यात्रियों को पहले ही दिन मायूसी हाथ आयी. रविवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 4.50 की जगह अपराह्न 3.08 बजे यहां आयी. सुबह 5.20 बजे के बदले शाम 4.30 बजे प्रस्थान कर गयी. इस ट्रेन के दरभंगा जंक्शन पहुंचने पर प्रभारी जंक्शन अधीक्षक राजन कुमार ने बताया कि ट्रेन में डबल इंजन लगा था. ‘
स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मियों की ओर से ट्रेन को जंक्शन पर पहले दिन सम्मानपूर्वक रिसीव किया गया. वहीं इस ट्रेन की प्रतीक्षा में सुबह से दरभंगा जंक्शन पर बैठे यात्रियों को पहले ही दिन परेशानी झेलनी पड़ी. गाड़ी की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों ने बताया कि सुबह चार बजे से ही जंक्शन पर बैठे हैं. ट्रेन के पहुंचने की सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही थी. मालूम हो कि सहरसा से आनंद विहार भाया दरभंगा यह गाड़ी कई मायने में खास है. सहरसा से आनंद विहार जाने के क्रम में दरभंगा जंक्शन पर इस एसी स्पेशल ट्रेन के पहुंचने का समय रात के आठ बजे तथा रवाना होने का 8.30 बजे निर्धारित है.
Also Read : Darbhanga News : छठी से दसवीं के विद्यार्थी 15 सितंबर तक पोर्टल पर अपलोड कर सेकेंगे अपने नवाचार