Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच अधीक्षक डॉ अलका झा ने बुधवार को न्यू सर्जरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया. चल रहे कार्य का अवलोकन किया. मौके पर बीएमएसआइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड) के डीजीएम योगेंद्र कुमार मौजूद थे. अधीक्षक ने उनसे ओटी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि की जानकारी मांगी. अधिकारी ने बताया कि यह सभी कार्य नवंबर माह तक पूरा कर लिया जायेगा. अधीक्षक को बताया कि विभाग की ओर से कुछ कार्य और बढ़ाये गये हैं. इसमें परिसर की सुरक्षा दीवाल, ऑपरेशन थियेटर की संख्या चार से 10 करना आदि शामिल है. नये कार्य में और अधिक समय लगने की बात अधिकारी ने कही. वैसे आपातकालीन विभाग सहित अन्य डिपार्टमेंट को शिफ्ट करने के लिए अधिकांश कार्य नवंबर माह तक पूर्ण कर लिए जाने का आश्वासन दिया. विदित हो कि न्यू सर्जरी बिल्डिंग में फिलहाल सर्जरी व ऑर्थो विभाग चल रहा है. बिल्डिंग में आपातकालीन, रेडियोलॉजी, रक्त अधिकोष विभाग, ओटी आदि को शिफ्ट किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है