Darbhanga News: दरभंगा हवाई अड्डे की आय में 10 गुना उछाल

Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा ने कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है. विभागीय डाटा के अनुसार प्रॉफिट मामले में हवाई अड्डा ने लंबी छलांग मारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:59 PM

Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. सीमित संसाधन के बीच दरभंगा हवाई अड्डा ने कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है. विभागीय डाटा के अनुसार प्रॉफिट मामले में हवाई अड्डा ने लंबी छलांग मारी है. वित्तीय वर्ष 2023- 24 में इसकी आय में 10 गुना की बढ़ोतरी हुई है. इसके पूर्व साल 2022-23 में इसका प्रोफिट 1.11 करोड़ रुपये बताया गया है. वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल आय 2.10 करोड़ था. जबकि चालू होने के पहले वर्ष 2020- 21 में दरभंगा हवाई अड्डा नुकसान में रहा था. प्रथम वर्ष दरभंगा हवाई अड्डा को 1.66 करोड़ का घाटा (यह डाटा केवल दो माह नवंबर व दिसंबर का है.) हुआ था. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को यहां से उड़ान योजना के तहत यात्री सेवा की शुरुआत हुई थी. प्रॉफिट के मामले में बिहार के दो पुराने हवाई अड्डा पटना व गया के प्रदर्शन में सुधार हुआ है.

सुविधा संपन्न होने पर आय में और होती बढ़ोतरी

दरभंगा हवाई अड्डा को शुरु हुए चार साल हो गया है. उड़ान सेवा में लगातार गतिरोध के कारण यात्री परेशानी रहते हैं. खासकर ठंड के मौसम में टिकट कटाने के बावजूद पैसेंजरों को सर्विस नहीं मिलती है. जानकार बताते हैं कि अगर दरभंगा हवाई अड्डा सुविधा संपन्न होता, तो इसकी आय में और बढ़ोतरी होती. विदित हो कि दिसंबर माह से धुंध के कारण उड़ान सेवा बाधित हो जाती है. रनवे पर कैट टू लाइट नहीं होने के कारण विमानों के संचालन में समस्या होती है. मजबूरी में लोग पटना से टिकट बुक कराते हैं. इसका सीधा असर एयरपोर्ट की आमदनी पर पड़ता है.

हर साल औसतन 60 से अधिक विमानों की आवाजाही प्रभावित

प्रत्येक वर्ष रनवे पर लो विजिबिलिटी के कारण विमानों का परिचालन प्रभावित होता है. जानकारी के मुताबिक हर साल करीब 60 से अधिक फ्लाइट रद्द कर दिया जाता है. विभागीय जानकारी के अनुसार पिछले साल 2023 जनवरी व 2022 के दिसंबर में 67 विमान का परिचालन कम दृश्यता के कारण ठप रहा. इस हिसाब से विगत चार सालों में औसतन 300 फ्लाइट रद्द हुई. प्रति फ्लाइट 150 पैसेंजरों के हिसाब से 45 हजार हवाई यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. विभिन्न रूटों पर टिकट बुक करने के बाद भी लोग यात्रा नहीं कर सके.

पिछले चार साल में दरभंगा, पटना व गया एयरपोर्ट का प्रॉफिट- लॉस करोड़ में

एयरपोर्ट- साल 2020- 21- 2021-22- 2022- 23- 2023- 24दरभंगा- -1.66 – 2.10 – 1.11- 10.63पटना- -26.13- -0.41- -8.56- 99.44गया- -26.25- -14.32- -23.47- 20.85

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version