मांगों को ले बंद रहेंगे क्लिनिक व नर्सिंग होम

दरभंगा : आईएमए के आह्वान पर मंगलवार को जिले के सभी निजी क्लिनिक और नर्सिंग होम बंद रहेगा. जानकारी आईएमए के जिला सचिव डॉ. कन्हैयाजी झा ने की. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्तर से चिकित्सकों एवं चिकित्सा संस्थाओं पर हिंसा एवं उपद्रव के खिलाफ कड़ा कानून बनाने, मेडिकल छात्रों पर नेशनल इक्जिट टेस्ट के प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 4:39 AM

दरभंगा : आईएमए के आह्वान पर मंगलवार को जिले के सभी निजी क्लिनिक और नर्सिंग होम बंद रहेगा. जानकारी आईएमए के जिला सचिव डॉ. कन्हैयाजी झा ने की. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्तर से चिकित्सकों एवं चिकित्सा संस्थाओं पर हिंसा एवं उपद्रव के खिलाफ कड़ा कानून बनाने,

मेडिकल छात्रों पर नेशनल इक्जिट टेस्ट के प्रस्ताव को खारिज करने, चिकित्सकों एवं प्रतिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन एकल विंडो से करने, चिकित्स्कों एवं पर्चा लिखने का स्वायत्त अधिकार सुनिश्चित करने, हेल्थ सेक्टर का बजट एक से बढ़ाकर ढाई फीसदी करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आईएमए के आह्वान पर जिले के सभी क्लिनिक व नर्सिंग होम बंद रहेंगे. बता दें कि क्लिनिक और नर्सिंग होम बंद रहने से मंगलवार को एक बार फिर से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version