भीषण गर्मी से मिली राहत
मौसम. ठंडी हवा के बीच सुबह दस बजे हुई हल्की बारिश दिनभर आसमान में छाये रहे बादल दरभंगा : शरीर झुलसाती गर्मी से सोमवार को लोगों को राहत मिल गयी. लोग जब आज सो कर उठे तो वातावरण बदला-बदला सा था. आसमान में काले-काले बादल उमड़-घुमड़ रहे थे. ठंडी हवा चल रही थी. पिछले करीब […]
मौसम. ठंडी हवा के बीच सुबह दस बजे हुई हल्की बारिश
दिनभर आसमान में छाये रहे बादल
दरभंगा : शरीर झुलसाती गर्मी से सोमवार को लोगों को राहत मिल गयी. लोग जब आज सो कर उठे तो वातावरण बदला-बदला सा था. आसमान में काले-काले बादल उमड़-घुमड़ रहे थे. ठंडी हवा चल रही थी. पिछले करीब एक सप्ताह से गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए सोमवार की सुबह सुखद रूप लेकर आयी. सुबह करीब 10 बजे नगर में हल्की फुहार पड़ी. गर्मी से परेशान रहे लोगों ने इस फुहार का मजा लिया. लोगों को भींगने का डर नहीं सता रहा था. लोग बारिश की बुंदों से बचने का प्रयास नहीं कर रहे थे. सुबह में मॉर्निंग वाक करने वालों की अच्छी खासी संख्या लनामिवि व संस्कृत विवि परिसर में नजर आयी.
तेज ठंढ़ी हवा चलने से लोग काफी खुश नजर आ रहे थे.
फ्रीज व कूलर की बिक्री पर ब्रेक : मौसम में आये बदलाव का असर आज मार्केट पर भी नजर आया. इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर कल तक फ्रीज एवं कूलर आदि खरीदने वालों की भीड़ लगी थी. सोमवार को अधिकांश दुकानों में सन्नाटा पसरा रहा. इक्के-दुक्के लोग ही दुकान में नजर आये. ग्राहकों ने बदले मौसम में इन सामानों की खरीद से पहले इंतजार करना ही बेहतर समझा.
लस्सी व शरबत की दुकानों से खिसकी भीड़ : ठंडई की दुकानों पर आज भीड़ नजर नहीं आयी. कल शाम तक इन दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. कल चाय की दुकानों पर लोगों की कम संख्या थी. आज चाय की दुकानों पर लोगों की अच्छी संख्या रही. वहीं शरबत, लस्सी आदि की दुकानों पर काफी कम लोग नजर आये.