मैंने गरीबों को मानसिक गुलामी से आजादी दिलाई
दरभंगाः लालू कोई काम किया या नहीं, लेकिन मानसिक गुलामी से गरीबों को आजादी दिलायी. उस अवधि में थाना पर जाने पर थानेदार इज्जत से बिठाकर आने की वजह पूछता था, लेकिन नीतीश राज में अफसर इतने बेलगाम हो गये हैं कि अभी लाल टोपी देखकर ही गरीब डर जाते हैं, थाना जाने की बात […]
दरभंगाः लालू कोई काम किया या नहीं, लेकिन मानसिक गुलामी से गरीबों को आजादी दिलायी. उस अवधि में थाना पर जाने पर थानेदार इज्जत से बिठाकर आने की वजह पूछता था, लेकिन नीतीश राज में अफसर इतने बेलगाम हो गये हैं कि अभी लाल टोपी देखकर ही गरीब डर जाते हैं, थाना जाने की बात कौन कहे! राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को राज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उक्तबातें कहीं.
उन्होंने कहा कि लालू का राज आ रहा है, क्योंकि हम देश बचाने चले हैं. राज्य सरकार की कार्यपद्धति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों जाति-आवासीय प्रमाण पत्र लेने के लिए भी लोगों को भारी रकम चुकानी पड़ती है. सरकार ने अफसरों को इतना मनबढ़ू बना दिया है कि वह किसी की सुनते ही नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जान बूझकर जेल भेजने की साजिश रची गयी थी. जगह-जगह दुष्प्रचार कर रहे थे कि लालू कमजोर हो गया है. लेकिन लालू जेसीबी मशीन है, वह विरोधी का उसी मशीन की तरह मुंह नोंच लेता है.
राजद सुप्रीमो ने कहा, मैडम सोनिया एवं रामविलास पासवान को कहा था कि हड़बड़ में गड़बड़ नहीं करें. लेकिन रामविलासजी हड़बड़ाकर सदा के लिए गड़बड़ा गये. उन्होंने जदयू-भाजपा की मिलीभगत से पासवान को दलित-महादलित में बांटकर अपमानित करने का आरोप लगाया. उन्होंने नियोजित शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, उर्दू शिक्षक आदि के साथ हमदर्दी जताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में आंदोलनकारियों की पिटाई नहीं की जाती थी. उन्होंने कहा कि लालू राज में बच्चे स्कूल स्लेट लेकर जाते थे. लेकिन नीतीश राज ने बच्चों को स्लेट के बदले प्लेट पकड़ा दिया है.
दरभंगा से राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी, मधुबनी संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दिकी, समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस-राजद प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार ने भी सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विकास कुमार प्रफुल्ल ने की. कार्यक्रम का संचालन शत्रुघA प्रसाद यादव नारद तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेड़िया ने किया.