पुस्तक के बिना कैसे मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

दरभंगा : बच्चों के पास जब पुस्तकें नहीं होगी तो वे कक्षा में पढ़ाये गये पाठ का अभ्यास कैसे करेंगे? जब अभ्यास नहीं होगा तो इस पाठ की दक्षता हासिल करना कठिन होगा. कक्षा में मासिक योजना के अनुसार पाठ की पढ़ाई होती चली गयी, तो छात्र गत पाठ में पिछड़ते चले जायेंगे. आगे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 4:56 AM

दरभंगा : बच्चों के पास जब पुस्तकें नहीं होगी तो वे कक्षा में पढ़ाये गये पाठ का अभ्यास कैसे करेंगे? जब अभ्यास नहीं होगा तो इस पाठ की दक्षता हासिल करना कठिन होगा. कक्षा में मासिक योजना के अनुसार पाठ की पढ़ाई होती चली गयी, तो छात्र गत पाठ में पिछड़ते चले जायेंगे. आगे की अध्याय को समझने में भी कठिनाई होगी.

अगर ऐसी स्थिति कुछ महीने तक बरकरार रही तो बच्चों को कक्षा अनुरूप दक्षता दिलाना आसान नहीं होगा. जब ऐसा होगा तो इन बच्चों को कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलायी जा सकती है? इससे बच्चों का नींव कमजोर होगा. अंतत: स्थिति यही रहेगी जैसा कि इस बार इंटर के छात्रों के परीक्षा परिणाम में देखने को मिला है.

Next Article

Exit mobile version