दो कपड़ा व्यवसायियों के बीच मारपीट, सड़क जाम
दरभंगा-लहेरियासराय पथ को किया जाम न्यायालय में पहले से चल रहा है मामला दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक स्थित दो कपड़ा व्यवसायियों के बीच मंगलवार को सुबह मारपीट हुई. हालांकि इस मारपीट में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की की बात सामने नहीं आई है. इसे लेकर एक पक्ष के लोगों ने […]
दरभंगा-लहेरियासराय पथ को किया जाम
न्यायालय में पहले से चल रहा है मामला
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक स्थित दो कपड़ा व्यवसायियों के बीच मंगलवार को सुबह मारपीट हुई. हालांकि इस मारपीट में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की की बात सामने नहीं आई है. इसे लेकर एक पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए मुख्य सड़क पर आवागमन अवरुद्ध करते हुए बांस-बल्ले से जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद एवं लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे के बाद सदर एसडीपीओ श्री अहमद के आश्वासन के पश्चात सड़क जाम हटाया गया.
जानकारी के अनुसार पालिका ड्रेसेस एवं न्यू ड्रेस पार्क के मालिक के बीच भूमि विवाद कई वर्षों से चल रहा है. इसी बीच पालिका ड्रेसेस के ऑनर इसरार अहमद के द्वारा मंगलवार की अहले सुबह इस विवादित भूमि पर बाउंड्री वाल करा रहा था. इसकी सूचना न्यू ड्रेस पार्क के ऑनर इकबाल अमीन उर्फ पप्पू को मिली. पप्पू ने अपने समर्थक के साथ विवादित भूमि पर पहुंचकर काम को रोक दिया. इसे देख दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई. देखते ही देखते पप्पू के समर्थक ने मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. इधर न्यू ड्रेसेस ऑनर इकबाल अमीन उर्फ पप्पू ने बताया कि पालिका ड्रेसेस के ऑनर इसरार अहमद द्वारा फर्जी तरीके से जमीन की खरीदारी की गयी है, जबकि यह मेरी पुश्तैनी जमीन है.
इसको लेकर पूर्व से न्यायालय में विवाद चल रहा है. इसी बीच उनके द्वारा जबरन आकर बाउंड्री करना शुरु कर दिया गया. वहीं पालिका ड्रेसेस के ऑनर इसरार ने बताया कि इस भूमि को मैंने खरीदा है. इस पर अपनी बान्ड्री करा रहा था, इसी बीच न्यू ड्रेसेस के पप्पू अपने समर्थकों के साथ आकर मेरे काम को रोक दिया. इस संबंध में एसडीपीओ श्री अहमद ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों को बैठाकर समझौता किया जा रहा है. समझौता नहीं होने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.