दारू के लिए पैसा नहीं देने पर मारी गोली
दरभंगा : लहेरियासराय थाने के सैदनगर मुहल्ले में मंगलवार की देर शाम दारू का पैसा नहीं देने पर एक युवक को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया है. प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अपराधी की पहचान कर ली गयी है. […]
दरभंगा : लहेरियासराय थाने के सैदनगर मुहल्ले में मंगलवार की देर शाम दारू का पैसा नहीं देने पर एक युवक को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया है. प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अपराधी की पहचान कर ली गयी है.
न्यू खाजासराय मुहल्ला निवासी तीर्थमणि सिंह सैदनगर में एक चाय दुकान में बैठा था. इसी दौरान बाइक पर सवार हनुमानगर प्रखंड के गोढ़ियारी निवासी रौनक सिंह एक साथी अभिमन्यु सिंह के साथ पहुंचा. रौनक ने तीर्थमणि से दारू पीने के लिए पैसा मांगा. इनकार करने पर गोली मार दी.