बहेड़ी : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के मजरहिया गांव की एक शिक्षक की पत्नी ने आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर स्थानीय शिक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. प्रमंडलीय आयुक्त को दिये ज्ञापन में कुमारी स्नेहा भारती ने उत्क्रमित मवि श्रीपुर मजरहिया में शिक्षक पद पर कार्यरत अपने पति अजित कुमार सिंह के विभाग की ओर से तीन वर्षों से वेतन से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए कहा है
कि इससे उसके परिवार में आर्थिक संकट चरम पर पहुंच गया है. भोजन के भी लाले पड़ गये हैं. मानिसिक प्रताड़ना से पूरा परिवार गुजर रहा है. इसलिए आगामी 20 जुलाई को बच्चों के साथ आत्मदाह कर लूंगी.