शिक्षक की पत्नी ने दी सपरिवार आत्मदाह करने की चेतावनी
बहेड़ी : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के मजरहिया गांव की एक शिक्षक की पत्नी ने आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर स्थानीय शिक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. प्रमंडलीय आयुक्त को दिये ज्ञापन में कुमारी स्नेहा भारती ने उत्क्रमित मवि श्रीपुर मजरहिया […]
बहेड़ी : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के मजरहिया गांव की एक शिक्षक की पत्नी ने आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर स्थानीय शिक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. प्रमंडलीय आयुक्त को दिये ज्ञापन में कुमारी स्नेहा भारती ने उत्क्रमित मवि श्रीपुर मजरहिया में शिक्षक पद पर कार्यरत अपने पति अजित कुमार सिंह के विभाग की ओर से तीन वर्षों से वेतन से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए कहा है
कि इससे उसके परिवार में आर्थिक संकट चरम पर पहुंच गया है. भोजन के भी लाले पड़ गये हैं. मानिसिक प्रताड़ना से पूरा परिवार गुजर रहा है. इसलिए आगामी 20 जुलाई को बच्चों के साथ आत्मदाह कर लूंगी.
श्रीमती भारती के अनुसार वेतन भुगतान को लेवे तीन वर्षों से हकीमों के कार्यालय का चक्कर लगा थक चुकी है, लेकिन इस ओर अब तक किसी प्रकार कार्रवाई नहीं की गयी है. ऐसे में भुखमरी की स्थिति से तंग आकर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने का निर्णय लिया है. बताया जाता है कि अजित के वेतन से ही बीमार श्रीमती भारती के इलाज के साथ उनके चारों बच्चो की पढ़ाई व परिवरिश होती है.
तीन साल से पति को नहीं मिल रहा वेतन
प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन