बच्चों के विवाद में सरपंच के साथ की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

साठी : नरकटियागंज प्रखण्ड के सोमगढ़ पंचायत के सरपंच मदन बैठा को उनके हीं गांव सिरिसिया में बच्चों के विवाद में जमकर पीटाई कर दी गयी. इस बावत सरपंच ने थाने में प्राथमीकि दर्ज कराया है. प्राथमिकी में सरपंच ने बताया कि उनके गांव के रविन्द्र महतो का पुत्र व उनका पुत्र मिनहाज स्कूल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 2:14 AM

साठी : नरकटियागंज प्रखण्ड के सोमगढ़ पंचायत के सरपंच मदन बैठा को उनके हीं गांव सिरिसिया में बच्चों के विवाद में जमकर पीटाई कर दी गयी. इस बावत सरपंच ने थाने में प्राथमीकि दर्ज कराया है. प्राथमिकी में सरपंच ने बताया कि उनके गांव के रविन्द्र महतो का पुत्र व उनका पुत्र मिनहाज स्कूल से पढ़कर आ रहे थे. तभी रविन्द्र महतो के पुत्र ने सरपंच के पुत्र कांपी फाड़ दिया.

जब पीड़ित की पत्नी सह ग्राम कचहरी के पंच आसमा खातून पूछ -ताछ के लिए उनके घर गई तो रविन्द्र महतो, अभय महतो, ध्रुव महतो, कैलाश महतो, किरण देवी, सुभावती देवी, और रिति कुमारी सभी लोग हाथ में लोहे का रड, लाठी फठा लेकर मेरे दरवाजे पर आ पहुचे तथा मेरी पत्नी आसमा खातून को बाल पकड़ कर मारने लगे. वही रविन्द्र महतो के पुत्र जान से मारने के नियत से गला दवा दिया, जिससे दम घुटने लगा व सरपंच बेहोश होकर जमीन पर गिर गये. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया की दो बच्चों में झगड़ा को लेकर विवाद हुआ है. सरपंच के आवेदन पर प्राथमीकी दर्ज कर मामले जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version