14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एवीबीपी ने किया प्रदर्शन निकाला अर्थी जुलूस

दरभंगा : इंटरमीडिएट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरूवार को आक्रोश मार्च निकाला. साथ ही बिहार सरकार का अर्थी जूलूस निकाला. नगर इकाई का मार्च व अर्थी जुलूस मिश्रटोला से मिर्जापुर होते हुए आयकर चौराहा पहुंचा. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुंदन मिश्र कर रहे थे. परिषद ने समिति […]

दरभंगा : इंटरमीडिएट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरूवार को आक्रोश मार्च निकाला. साथ ही बिहार सरकार का अर्थी जूलूस निकाला. नगर इकाई का मार्च व अर्थी जुलूस मिश्रटोला से मिर्जापुर होते हुए आयकर चौराहा पहुंचा. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुंदन मिश्र कर रहे थे.

परिषद ने समिति के समक्ष प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे.

उन्होंने इसे सरकार की तानाशाही रवैया बताया. कार्यसमिति सदस्य सूरज मिश्र ने नैतिकता के आधार पर शिक्षा मंत्री का इस्तीफा की मांग की. सभा को नगर सह मंत्री सूरज चौधरी, नारायण पंडित, नगर मंत्री मणिकांत ठाकुर, विवेक जायसवाल, केशव झा, रविशंकर, संतोष भारती, मुकुंद चौधरी, रोहित कुमार, मो इकरामुल, रंजन झा, सूरज शर्मा, संतोष कुमार आदि ने संबोधित किया.
वामपंथी संगठनों का बिहार बंद नौटंकी
दरभंगा ़ जदयू ने वामपंथी संगठनों का बिहार बंद को नौटंकी बताया है. प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी रिजवान अहमद ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सरकार इसे गंभीरता से ले रही है. ऐसे में इस तरह का आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है.
मिड डे मील वर्कर्स 10 को करेंगे प्रदर्शन
दरभंगा ़ बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स यूनियन विभिन्न मांगों को लेकर 10 जून को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेगा. इस आशय का निर्णय गुरुवार को जिला कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष सरोज मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला मंत्री विद्यानंद मिश्र, प्रभु दास, इंद्रासन देवी, विपीन झा, उदय झा, रामनाथ साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें