21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम को ले तीन सदस्यीय टीम गठित

दरभंगा : नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह व मेयर, उप मेयर पद के चुनाव की तैयारी की समीक्षा गुरुवार को डीएम डॉ चंद्र शेखर सिंह ने की. कल नौ जून को होने वाले समारोह की सुरक्षा व्यवस्था, चुनाव की प्रक्रिया आदि मामले को ले डीएम ने अधिकारियों के साथ विमर्श किया. […]

दरभंगा : नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह व मेयर, उप मेयर पद के चुनाव की तैयारी की समीक्षा गुरुवार को डीएम डॉ चंद्र शेखर सिंह ने की. कल नौ जून को होने वाले समारोह की सुरक्षा व्यवस्था, चुनाव की प्रक्रिया आदि मामले को ले डीएम ने अधिकारियों के साथ विमर्श किया.

डीएम डॉ सिंह ने बताया कि कार्यक्रम अंबेडकर सभागार में होगा. नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रवेश के लिए तीन द्वारा बनाए गए हैं.
इसके तहत एक ड्राप गेट लहरियासराय टावर की ओर से समाहरणालय एवं व्यवहार न्यायालय बाउंड्री के बीच मुख्य पथ पर होगा. दूसरा जिला सांख्यिकी कार्यालय के समक्ष तथा तीसरा अनुमंडल कार्यालय के निकट समाहरणालय परिसर के उत्तरी द्वार तथा समाहरणालय के पूर्वी द्वार पर ड्राप गेट होगा. नवनिर्वाचित पार्षदों को परिसर के मेन गेट एवं सभागार में प्रवेश के दौरान पहचान पत्र दिखाना होगा. पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मेयर एवं उपमेयर का चुनाव तथा शपथ ग्रहण समारोह एक ही भवन में कराया जाएगा.
10.30 बजे तक सभागार में होगा पहुंचना : सभी निर्वाचित वार्ड पार्षदों को सुबह 10.30 बजे अंबेडकर सभागार पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. एक घंटे के बाद आने पर नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. समीक्षात्मक बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर गजेंद्र प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर, एसडीपीओ दिलनवाज अहमद व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. नेहरू स्टेडियम के बाहरी भाग में लगेगा वाहन : समाहरणालय परिसर में पदाधिकारी को छोड़कर कोई भी व्यक्ति या पार्षद अपना वाहन नहीं लगाएंगे. वाहन रखने की व्यवस्था समाहरणालय के दक्षिण नेहरू स्टेडियम के बाहरी प्रांगण में की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें