पीएम व एमपी के सीएम का कांग्रेस ने पुतला फूंका
दरभंगा : देश के किसानों पर हो रहे अत्याचार और हत्या के खिलाफ शुक्रवार को दरभंगा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में लहेरियासराय टावर पर प्रधानमंत्री व एमपी के सीएम का पुतला दहन किया. सभा में श्री चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की हो रही हत्या […]
दरभंगा : देश के किसानों पर हो रहे अत्याचार और हत्या के खिलाफ शुक्रवार को दरभंगा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में लहेरियासराय टावर पर प्रधानमंत्री व एमपी के सीएम का पुतला दहन किया. सभा में श्री चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की हो रही हत्या ने भाजपा की पोल खोल दी है.
देश के उद्योगपतियों की ऋण माफ किया जा रहा है, लेकिन गरीब किसानों के कर्ज को माफ़ करने के बजाय उसपर सूद भी वसूलने का नोटिस दिया जा रहा है. इससे आहत होकर किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं. इसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता के साथ गोलबंद होकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. प्रदेश सचिव देवेन्द्र मोहन मिश्र, उपाध्यक्ष मो.असलम, रामपुकार चौधरी, राजा अंसार, उदित नारायण चौधरी, विवेकानंद चौधरी, गणेश सिंह, महासचिव दिनेश्वर राय, सुशील कुमार सिंह, कन्हैया झा, अमरेन्द्र कुमार अमर, धनंजय सिंह, महादेव पासवान, गणेश कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.