झमाझम बारिश से सड़कों पर डेढ़ से दो फुट तक पानी
मौसम का असर. कई मोहल्लों में जलजमाव से आवागमन ठप दरभंगा : शुक्रवार की सुबह हुये झमाझम बारिश से नगर निगम का पोल खुल गया है. महज दो घंटे की बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. जगह-जगह घुटने भर पानी जमा हो जाने से आवागमन में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. […]
मौसम का असर. कई मोहल्लों में जलजमाव से आवागमन ठप
दरभंगा : शुक्रवार की सुबह हुये झमाझम बारिश से नगर निगम का पोल खुल गया है. महज दो घंटे की बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. जगह-जगह घुटने भर पानी जमा हो जाने से आवागमन में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सडकों पर पानी लगे होने के कारण सड़क व नाले के बीच का फर्क मिट गया. जिसके कारण कई बाइक सवार व पैदल राहगीर नाले में गिरकर घायल हो गये. वहीं जलजमाव के बीच वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. कई दो पहिया व चार पहिये वाहन के साइलेंसर में पानी घुस जाने के कारण बीच पानी में ही गाड़ी बंद हो जाने से चालकों को समस्या का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही थी.
इन मोहल्लों में जलजमाव से हो रही थी परेशानी
धर्मपुर, लक्ष्मीसागर, नगर निगम रोड, फैजुल्लाह खां, इंडस्ट्रीयल एरिया बेला, पुरानी मुंसिफी, जीएन गंज, कटरहिया, बंगाली टोला, बलभद्रपुर आदि मोहल्ले में गली से लेकर मुख्य सड़क तक एक से दो फीट जलभराव हो गया. सड़क व गलियों के साथ इन मोहल्ले के दर्जनों घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. इसके कारण लोगों में भारी गुस्सा दिख रहा था.
मेडिसीन वार्ड परिसर में मरीजों को परेशानी
डीएमसीएच के मेडिसीन वार्ड, कॉलेज परिसर व अधीक्षक कार्यालय परिसर में जलभराव के कारण मरीजों के अलावा, चिकित्सक व नर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि वर्षों से डीएमसीएच परिसर में बारिश होते ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
जलभराव के बाद अस्पताल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन को जल निकासी की याद आती है. लेकिन बारिश समाप्त होते ही प्रशासन सो जाता है. इसीका नतीजा एक बार आज फिर से देखने को मिला. मरीज व उनके परिजन सरांध और गंदगी से पटे जलभराव के बीच जरूरी सामान लेने निकलते हैं. नौकरी की खातिर डॉक्अर व चिकित्साकर्मी गंदे पानी के बीच मरीजों की सेवा करने अस्पताल जाते हैं.