30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तार नीचे होने के कारण हुई घटना

हादसा . बिजली विभाग की लापरवाही से गयी हाइवा चालक की जान घटनास्थल पर ही चालक ने तोड़ा दम दरभंगा /बहादुरपुर : देकुली गांव स्थित पावर-ग्रिड में 11 हजार केवी तार से करंट लगने के कारण हाइवा ट्रक चालक की मौत का कारण बिजली विभाग को लोग बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

हादसा . बिजली विभाग की लापरवाही से गयी हाइवा चालक की जान

घटनास्थल पर ही चालक ने तोड़ा दम
दरभंगा /बहादुरपुर : देकुली गांव स्थित पावर-ग्रिड में 11 हजार केवी तार से करंट लगने के कारण हाइवा ट्रक चालक की मौत का कारण बिजली विभाग को लोग बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस समय तार-पोल लगाया गया था उस समय उसकी उंचाई सही थी.
मिट्टीकरण के बाद सड़क उंची हो गयी,
पर तार को उंचा नहीं किया गया. इसी कारण शनिवार को हाईवा चालक की करंट से दर्दनाक मौत हो गयी. लोगों का कहना है कि अगर बिजली विभाग तार को ऊंचा कर देता तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था. बता दें कि हाइवा को साफ करने के दौरान ट्रक में करंट प्रवाहित हो जाने से मुजफ्फरपुर जिला के लालू छपरा गांव निवासी रामचंद्र महतो के 26 वर्षीय पुत्र मोती महतो की शनिवार को मौत हो गयी.
दरभंगा-मोतिहारी ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट के तहत देकुली में पावर ग्रिड का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रिड में हाईवा से मिट्टी भराई का काम चल रहा है. शनिवार की सुबह करीब 7.45 बजे हाईवा (बीआर 07 जीए-4761) के चालक मोती महतो ट्रक की सफाई कर रहा था.
ट्रक के पीछे का ढाला को प्रेशर से उठाया, तो वह 11 हजार केवी तार में सट गया. इससे बिजली का करंट ट्रक में दौर गया. ट्रक पर बैठा चालक मोती करंट की चपेट में आ गया तथा उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
चालक को बचाने पहुंची महिला भी झुलसी : करंट से चालक को छटपटाता देख स्थानीय महिला राजकुमारी देवी उस पर पानी फेकनी लगी, तो उसे भी करंट लग गया. हाईवा ट्रक यूसुफ इकबाल का बताया जाता है. ग्रिड में मिट्टी भराई का कांटेक्ट देकुली गांव निवासी देवचंद्र झा के पुत्र हरखू झा को मिला हुआ है. तीन- चार हाइवा ट्रक से मिट्टी भराई का काम कराया जा रहा है.
परिजन को मिले 10 लाख मुआवजा
स्थानीय मुखिया नंदलाल ठाकुर, सरपंच मोहन साह, नंदन साह, किशोर पासवान, अनिरुद्ध पासवान, उमेश साह सहित दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा बिजली विभाग के प्रति आक्रोश जताया. लोगों ने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये का मुआवजा तथा घायल महिला को समुचित इलाज की मांग की. लोगों का कहना था कि विभाग तार को ऊपर नहीं उठाया तो आंदोलन करेंगे.
दो साल से चल रहा ग्रिड निर्माण का कार्य
देकुली गांव में पावर ग्रिड का निर्माण कार्य 2014 से चल रहा है. फिलहाल ग्रिड द्वारा 10 अप्रैल से समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर को बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गयी है. वहीं लोकहा एवं रामनगर आईटीआई का काम अधूरा है. निर्माण कार्य ईएसएस ईएल कंपनी कर रही है. कंपनी ने टीबीए एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कराने को रखा है. इसका निर्माण एक हजार करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels