दरभंगा की मेयर ने संभाला कार्यभार

जलजमाव व कचरा उठाव को ले दिया दिशा-निर्देश दरभंगा : मेयर बैजयंती देवी खेड़िया ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. निगम कार्यालय पहुंचने पर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने उनका गुलदस्ता से स्वागत किया. श्रीमती खेड़िया पति व पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेड़िया समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ निगम कार्यालय पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:33 AM

जलजमाव व कचरा उठाव को ले दिया दिशा-निर्देश

दरभंगा : मेयर बैजयंती देवी खेड़िया ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. निगम कार्यालय पहुंचने पर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने उनका गुलदस्ता से स्वागत किया. श्रीमती खेड़िया पति व पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेड़िया समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ निगम कार्यालय पहुंची थी. निगम के अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने भी फूल भेंट कर नये मेयर का स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद मेयर श्रीमती खेड़िया ने निगम के सभी सभी सेक्शनों का मुआयना करते हुए कर्मचारियों से परिचय प्राप्त की. मेयर ने इस अवसर पर मौजूद पार्षदों, अधिकारियों व कर्मियों को
दरभंगा की मेयर
लड्डू खिला कर मुंह मीठा कराया. नये मेयर के आगमन को लेकर निगम का माहौल मंगलवार को बदला-बदला लग रहा था. कार्यभार संभालने के बाद श्रीमती खेड़िया ने जलजमाव व कचरा उठाव को ले अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version