भड़काने नहीं, काम पर है भरोसा

दरभंगा : हम भड़काने पर नहीं, काम करने पर भरोसा करते हैं. मेरा मकसद न्याय के साथ विकास का है. बिहार के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. सूबा हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण आदि क्षेत्रों में आमूलचूल विकास हुआ है और यह निरंतर जारी रहेगा. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:45 AM

दरभंगा : हम भड़काने पर नहीं, काम करने पर भरोसा करते हैं. मेरा मकसद न्याय के साथ विकास का है. बिहार के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. सूबा हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण आदि क्षेत्रों में आमूलचूल विकास हुआ है और यह निरंतर जारी रहेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएमसी के ऑडिटोरियम में बुधवार को 229.12 करोड़ की 49 योजनाओं के उद‍्घाटन और शिलान्यास समारोह के मौके पर कहीं.

उन्होंने गुरुवार को दरभंगा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को निशाने पर लेते हुए बिना नाम लिये कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों से सावधान रहें. यहां प्रवचन देने आने वाले को महिलाओं को नगर निगम व पंचायत चुनाव में 50 फीसदी और नौकरी में 35 फीसदी का आरक्षण देने का सलाह दें. पीएम मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ लोग वादा करके भूल जाते हैं. केंद्र अपना वादा निभाये तो बिहार को विकसित राज्य बनने से कोई रोक नहीं सकता है.

हमें तो अपने राज्य की चिंता है. हम जो कहते हैं, करते हैं. जब तक वादा पूरा नहीं होता चैन से नहीं बैठते हैं. मेरा काम लोगों के बीच जाना है. जाने से सही स्थिति की जानकारी मिलती है. उन्होंने युवा व महिलाओं से अपील की कि वे बिहार के विकास में बढ़-चढ़कर आगे आयें. सबके सहयोग के बिना बिहार का विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है. सरकारी तंत्र भी अपना काम कर रहा है. लेकिन जब तक जन भागीदारी नहीं होगी, विकास तेज रफ्तार नहीं पकड़ सकता. शराबबंदी की सफलता के बाद दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध अभियान चलाने के साथ अमलीजामा पहनाने की बात कही.मौके पर वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, जिला के प्रभारी मंत्री सह नगर एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ. मदन मोहन झा, विधायक अमरनाथ गामी, भोला यादव, विधान पार्षद दिलीप चौधरी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version