शिकायत निवारण केंद्र में पांच मामले निष्पादित
दरभंगा : जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र पर बाढ़ नियंत्रण, कृषि एवं उत्पाद विभाग से संबंधित पांच मामलों का निष्पादन पीजीआरओ निसार अहमद ने किया. सुनवाई के दौरान विभिन्न विभागो ने आवेदकों को मुआवजा देना स्वीकार कर लिया. इससे आवेदकों में खुशी देखी गयी. केवटी प्रखंड के कहरिया निवासी बौए लाल मिश्र, जीवेश्वर मिश्र, राजीव […]
दरभंगा : जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र पर बाढ़ नियंत्रण, कृषि एवं उत्पाद विभाग से संबंधित पांच मामलों का निष्पादन पीजीआरओ निसार अहमद ने किया. सुनवाई के दौरान विभिन्न विभागो ने आवेदकों को मुआवजा देना स्वीकार कर लिया. इससे आवेदकों में खुशी देखी गयी. केवटी प्रखंड के कहरिया निवासी बौए लाल मिश्र, जीवेश्वर मिश्र, राजीव मिश्र की बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल से शिकायत थी. अधवारा समूह के तटबंध निर्माण में उनके खेतों से चार- पांच फीट मिट्टी काट ली गई थी. सुनवाई के दौरान बाढ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने प्राप्ति रसीद जमा करते हुए बताया कि संवेदक द्वारा आवेदकों का भुगतान कर दिया गया है.
मुहम्मदपुर पिंडारूछ निवासी राम सुफल महतो की शिकायत थी कि गौरीशंकर फ़र्टिलाइज़र बेहटवाड़ा कोयला स्थान से 25 सौ रुपये में अनुदानित दर पर श्रीविधि बीज का कीट ₹खरीदा था. इसका भुगतान आज तक आरटीजीएस के माध्यम से नहीं हुआ है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने भुगतान की सूची दिखाते हुए अपना पक्ष रखा और बताया कि आवेदक के खाते में राशि का भुगतान हो चुका है. कई मामले की सुनवाई कर मामले का निष्पादन कर दिया गया.