किसी अनजान व्यक्ति को नहीं दें यूजर आइडी व पासवर्ड
दरभंगा : विद्यालयों के प्रधानाध्यापक किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना यूजर आइडी व पासवर्ड नहीं दें. यह निर्देश जिला के सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार झा ने दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित परीक्षा की गोपनीयता भंग होने […]
दरभंगा : विद्यालयों के प्रधानाध्यापक किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना यूजर आइडी व पासवर्ड नहीं दें. यह निर्देश जिला के सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार झा ने दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित परीक्षा की गोपनीयता भंग होने की आशंका बनी रहती है.
श्री झा ने कहा कि किसी भी सूरत में ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपना यूजर आइडी तथा पासवर्ड साइबर कैफे में न छोड़ें. अगर गोपनीयता भंग होती है तो इसकी सारी जवाबदेही कोड के अनुसार संबंधित प्रधानाध्यापक की होगी. विदित हो कि इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.