आधे घंटे की बारिश में शहर बना झील

गरमी से मिली राहत जलजमाव से बढ़ी परेशानी दरभंगा : सोमवार की शाम करीब चार बजे आंधी एवं पानी से मौसम सुहावना हो गया. मानसून आने का इंतजार कर रहे लोगों को गर्मी से राहत मिली. करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. गर्मी से परेशान बच्चे सड़क पर निकल आये. राहगीर भी बारिश से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 4:53 AM

गरमी से मिली राहत

जलजमाव से बढ़ी परेशानी
दरभंगा : सोमवार की शाम करीब चार बजे आंधी एवं पानी से मौसम सुहावना हो गया. मानसून आने का इंतजार कर रहे लोगों को गर्मी से राहत मिली. करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. गर्मी से परेशान बच्चे सड़क पर निकल आये. राहगीर भी बारिश से बचने का कोई विशेष प्रयास करते नहीं दिखे. बारिश पूर्व कुछ देर के लिए तेज आंधी तूफान से अंधकार छा गया था. दिन में ही शाम का नजारा देखने को मिला. अंधेरा हो जाने के कारण सड़क पर चल रही गाड़ियों की लाईट चालकों ने ऑन कर दिया. बारिश के कारण जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं शहर में जगह- जगह जलजमाव हो गया.
इससे लोगों को सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया. विशेषकर दो पहिया वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गयी. सड़कों के गड्ढ़े में पानी भरने के कारण गाड़ी चला रहे लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. फुटपाथी दुकानदारों को दुकान समेट लेना पड़ा. पहले तो दुकानदारों ने पन्नी आदि से खुद व दुकान को बचाने का प्रयास किया पर तेज हवा के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका.
दर्जनभर मुहल्लों में जलजमाव : आधे घंटे की बारिश ने शहर के दर्जनभर मुहल्ले को पानी-पानी कर दिया. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण संबंधित मुहल्ले की सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी जम गया. पानी में हेलकर लोगों को आना-जाना पड़ रहा है. शाम तक अधिकांश मुहल्ले की यही स्थिति रही. विशेषकर महिलाओं को जलजमाव के कारण अधिक परेशानी उठानी पड़ी. शहर का मुख्य बाजार दरभंगा व लहेरियासराय गुदड़ी, टॉवर चौक दरभंगा, करमगंज, हॉस्पिटल रोड, टाउन हॉल के निकट आदि जगहों पर पानी भर गया.
बारिश से किसानों के चेहरे खिले : बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. बारिश के बाद कई किसानों का कहना था कि यदि जून महीने में समय से वारिश होती है तो धान की खेती अच्छी होगी. इस महीने में धान के बीज खेतो में उग जाते हैं. इन्हें पानी की आवश्यकता अधिक होती है. जिन किसानों का बीज पहले से तैयार है, वे रोपनी की तैयारी में जुट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version