profilePicture

निगम क्षेत्र से रात में भी होगा कचरे का उठाव

बैठक. ईद के मद्देनजर नगर आयुक्त ने दिये कई निर्देशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:16 AM

बैठक. ईद के मद्देनजर नगर आयुक्त ने दिये कई निर्देश

बैंकर्स कॉलोनी से जलनिकासी को लेकर हुआ विचार-विमर्श
दरभंगा : ईद के मद्देनजर नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को जमादार व सफाई अधिदर्शकों के साथ विशेष साफ-सफाई को ले बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये. अनुशासन को लेकर दो कर्मियों पर गाज गिरी तो अधिदर्शकों के हाजरी बनाकर अनुपस्थित पाये जाने को ले वार्ड जमादार को कार्रवाई के लिये तैयार रहने को कहा गया. बैठक में नगर आयुक्त श्री सिंह ने नाला की सफाई व ईद पर्व को देखते हुये युद्धस्तर पर 28 जून तक दो पालियों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
रात में भी कचरा उठाव करने का निर्देश आयुक्त ने दिया. वार्ड 28 के बैकर्स कॉलनी में जलनिकासी की समस्या के बावत जानकारी ली गयी. जेई अनिल चौधरी ने बताया कि पानी निकासी को ले 50 फीट का नाला बनाया जा चुका है. कुछ स्थान पर नाला निर्माण को ले एक रिटायर दारोगा द्वारा काम में रूकावट पैदा किये जाने से समस्या हो रही है. सरकारी जमीन नहीं है. निजी जमीन है. इस पर नगर आयुक्त श्री सिंह ने जेई श्री चौधरी को निर्देश देते हुये कहा कि बुधवार को एक बार स्थल का मुआयना करें. जिन्हें आपत्ति है, उनसे बात कर समस्या को हल करने का प्रयास करें. बात नही बनने के स्थिति में रिर्पोट बनाकर दें.
दो सफाईकर्मी निलंबित, एक को दी चेतावनी : कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को लेकर स्वास्थ्य प्रभारी महेश्वर लाल दास व वार्ड 17 के सफाई अधिदर्शक संतोष कुमार राय को नगर आयुक्त श्री सिंह ने निलंबित कर दिया है. साथ ही वार्ड दो में पांच सफाई अधिदर्शकों द्वारा हाजिरी बनाकर अनुपस्थित रहने को लेकर जमादार मोहन पासवान को कार्रवाई के लिये तैयार रहने को कहा गया.
बता दें कि वार्ड 17 के सफाई अधिदर्शक श्री राय के वार्ड से लगातार गायब रहने तथा निगम की बैठक में उपस्थित नहीं रहने को लेकर नगर आयुक्त श्री सिंह ने स्वास्थ्य प्रभारी श्री दास से निलंबन पत्र की मांग की थी. प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराये जाने को ले दोनों कर्मियों को निलंबित करते हुये स्वास्थ्य प्रभारी का प्रभार कुतुब आलम को सौपे जाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार, गोदाम प्रभारी रविरंजन यादव, जोन प्रभारी गौतम कुमार राम, विनोद कुमार यादव के अलावा वार्ड सफाई अधिदर्शक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version