रेलवे जंक्शन से बस स्टैंड तक नशाखुरानी गिरोह का कब्जा

खतरा. दो माह में दर्जन से अधिक लोगों को बनाया शिकार दरभंगा : जीआरपी और जिला पुलिस की सुस्ती के कारण इन दिनों नशा खुरानी गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. आये दिन शहर से लेकर एनएच पर बेहोश यात्रियों के मिलने का सिलसिला जारी है. हाल यह है कि कभी सदर, मब्बी तो भालपट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 4:14 AM

खतरा. दो माह में दर्जन से अधिक लोगों को बनाया शिकार

दरभंगा : जीआरपी और जिला पुलिस की सुस्ती के कारण इन दिनों नशा खुरानी गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. आये दिन शहर से लेकर एनएच पर बेहोश यात्रियों के मिलने का सिलसिला जारी है. हाल यह है कि कभी सदर, मब्बी तो भालपट्टी ओपी क्षेत्र में बेहोश यात्री मिल रहे हैं. लोगों की सूचना पर पुलिस बेहोश लोगों को इलाज के लिये डीएमसीएच में भरती करा अपने फर्ज को इतिश्री कर मौन बैठ जाती है. यही कारण है कि पिछले दो महीने में नशा खुरानी गिरोह ने एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है.
लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी मामले का उद‍्भेदन नहीं कर सकी है. इसके कारण नशा खुरानी गिरोह का दिन-प्रतिदिन मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.
गिरोह में टेंपो व जीप चालक भी शामिल
नशा खुरानी गिरोह में कई टेम्पो व जीप चालक भी शामिल हैं. बताया जाता है कि जंक्शन से दूर-दराज जाने वाले यात्रियों को गिरोह में शामिल टेंपो व जीप चालक फंसाकर कादिराबाद बस पड़ाव ले जाते हैं. गाड़ी खराब अथवा कोई बहाना बनाकर उसे गिरोह में शामिल दूसरे वाहन में बैठा देते हैं. बताया जाता है कि कादिराबाद बस पड़ाव पर बहाना बनाकर चालक व खलासी यात्रियों को चाय, कोल्ड ड्रिंक अथवा खैनी में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला देता है. बेहोश होने के बाद यात्रियों को एनएच पर फेंककर सामान लेकर चंपत हो जाते हैं.
लगातार बेहोशी की हालत में एनएच पर मिल रहे यात्री
जंक्शन व बस पड़ाव
पर सक्रिय है गिरोह
दरभंगा जंक्शन व कादिराबाद बस पड़ाव पर उतरने वाले यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह अपना शिकार बना रही है. जानकारी के अनुसार जंक्शन से उतरकर दूर जाने वाले यात्रियों के साथ गिरोह के सदस्य लग जाते हैं. यात्री जिस ओर जाने की बात कहता है गिरोह के सदस्य उसी ओर जानी की बात कहकर उसके साथ हो जाता है. रास्ते में चाय अथवा कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर देता है. फिर उसका सामान लेकर फरार हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version