सारे जहां की सलामती को अदा की अलविदा की नमाज
सिंहवाड़ा : पाक महीना रमजान में अंतिम जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही क्षेत्र में चहल-पहल नजर आ रही थी. शुक्रवार को प्रखंड के रोजेदारों ने भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, रामपुरा, सिमरी, मनिहास, बस्तवाड़ा, अरई बिरदीपुर, सढवाड़ा एवं कंसी में अलविदा की नमाज अदा की. वहीं हरिहरपुर पश्चिमी के आजाद चौक बहुआरा नूरी […]
सिंहवाड़ा : पाक महीना रमजान में अंतिम जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही क्षेत्र में चहल-पहल नजर आ रही थी. शुक्रवार को प्रखंड के रोजेदारों ने भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, रामपुरा, सिमरी, मनिहास, बस्तवाड़ा, अरई बिरदीपुर, सढवाड़ा एवं कंसी में अलविदा की नमाज अदा की. वहीं हरिहरपुर पश्चिमी के आजाद चौक बहुआरा नूरी जामा मस्जिद के मौलाना कारी मोहम्मद नेमतुल्ला रजवी ने जुमे के खूतवा में फरमाया कि यह एक महीना मुसलमानों को गुनाह माफ करवाने का सबसे पाक महीना है. वहीं मो. वसीर, सलाउद्दीन एवं मीर मोहम्मद शहनवाज ने बताया कि अलविदा के नमाज में सारे जहां की सलामती की दुआ की गयी है.