दरभंगा : नव निर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों को प्रतिमाह नियत भत्ता मद देने के लिए इस मद में नगर विकास एवं आवास विभाग ने सहायक अनुदान के रूप में 16 लाख 44 हजार रुपये आवंटित किये हैं.
Advertisement
भत्ता मद में 16.44 लाख रु. आवंटित
दरभंगा : नव निर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों को प्रतिमाह नियत भत्ता मद देने के लिए इस मद में नगर विकास एवं आवास विभाग ने सहायक अनुदान के रूप में 16 लाख 44 हजार रुपये आवंटित किये हैं. विभाग के विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल ने इसे लेकर निगम को पत्र भेज निर्देश दिया है. […]
विभाग के विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल ने इसे लेकर निगम को पत्र भेज निर्देश दिया है. भेजे गये पत्र में कहा गया है कि नगर निगम के महापौर, उपमहापौर एवं सभी वार्ड पार्षदों को प्रतिमाह नियत भत्ता भुगतान के लिये वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये आवंटित की गयी राशि का भुगतान गैर वेतन राज्य योजना स्कीम कोड के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में उपबंधित राशि से की जानी है. राशि की निकासी नगर आयुक्त के माध्यम से किये जाने का भी निर्देश दिया गया है.
नवनिर्वाचित मेयर व डिप्टी मेयर को लाभ
विभाग की ओर से निर्वाचित हो कर आये निगम प्रतिनिधियों के लिये अलग-अलग राशि निर्धारित की गयी है. जानकारी के अनुसार मेयर के लिये प्रतिमाह नियत भत्ता के रूप में 12 हजार व डिप्टी मेयर के लिये 10 हजार रुपये निर्धारित किये गये हैं. वहीं पार्षदों के लिए प्रतिमाह 2500 रुपये तय किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement