लापता बच्चे के नाना से मांगी पांच लाख की फिरौती
बिरौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के पोखराम गांव में पांच दिन पूर्व लापता पांच वर्षीय सत्यम का मामला अपहरण में बदल गया है. गायब बच्चे के नाना से मोबाइल पर फिरौती की मांग किये जाने के बाद से पुलिसिया छानबीन तेज हो गयी है. इस मामले में एसडीपीओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में दल-बल के […]
बिरौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के पोखराम गांव में पांच दिन पूर्व लापता पांच वर्षीय सत्यम का मामला अपहरण में बदल गया है. गायब बच्चे के नाना से मोबाइल पर फिरौती की मांग किये जाने के बाद से पुलिसिया छानबीन तेज हो गयी है. इस मामले में एसडीपीओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में दल-बल के साथ लगातार जगह-जगह छापामारी की जा रही रही है. इस मामले में हो रही प्रगति व पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर एसएसपी सत्यवीर सिंह स्वयं नजर रखे हुए हैं.
लापता बच्चे के
साथ ही स्थानीय पुलिस इस मामले में संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर कई लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. जानकारी के अनुसार, ननिहाल में अपनी मां के साथ रह रहा बालक 18 जून को घर के बगल में खेल रहा था. इसी क्रम में अचानक गायब हो गया. घंटों बाद घर नहीं आने पर परिजन द्वारा खोजबीन की गयी,
लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद इसकी लिखित शिकायत अपहृत बालक के नाना देबू मंडल ने थाना में की. जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर नाना के नम्बर पर सम्पर्क कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी, तो इसकी सूचना आवेदक ने पुलिस को दी.
अपहरण में बदला मामला, पुलिसिया छानबीन हुई तेज
पांच दिन पूर्व खेल रहा पांच वर्षीय सत्यम हो गया था गायब