गौ-हत्या पर पाबंदी लगाने को सेमिनार एवं गोष्ठी
तीन माह पर होगी पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक गबन मामले में सुप्रिया श्रेया राइस मिल के मालिक गिरफ्तार दरभंगा : बहादुरपुर थाना पुलिस ने बुधवार को गबन मामले में सुप्रिया श्रेया राइस मिल के मालिक व डगरशाम निवासी सत्यनारायण ठाकुर के पुत्र शैलेंद्र कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज […]
तीन माह पर होगी पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक
गबन मामले में सुप्रिया श्रेया राइस मिल के मालिक गिरफ्तार
दरभंगा : बहादुरपुर थाना पुलिस ने बुधवार को गबन मामले में सुप्रिया श्रेया राइस मिल के मालिक व डगरशाम निवासी सत्यनारायण ठाकुर के पुत्र शैलेंद्र कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सोनकी स्थित सुप्रिया श्रेया राइस मिल के मालिक शैलेंद्र कुमार ठाकुर के विरूद्ध लहेरियासराय व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष श्याम भारती ने बहादुरपुर थाने में गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उनके विरूद्ध 16 लाख 96 हजार रूपये के गबन का आरोप है. वहीं गबन की राशि के विरूद्ध श्री ठाकुर ने विभाग को साढ़े सात लाख रूपये के पांच चेक दिये थे. एकाउंट में राशि नहीं होने के कारण सभी चेक बाउंस हो गया. इसको लेकर आज बहादुरपुर थाना पुलिस ने शैलेंद्र कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है.