भीगो मामले में गिरफ्तार पांच लोगों को भेजा जेल

मामला धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने का घटनास्थल पर दूसरे दिन भी कैंप कर रही है पुलिस दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो चौक स्थित एक धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 5:04 AM

मामला धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने का

घटनास्थल पर दूसरे दिन भी कैंप कर रही है पुलिस
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो चौक स्थित एक धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार मो. अब्बास, मो. एहसान, मो. शाहीद, मो. इरशाद व मो. शफी अहमद को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इधर बुधवार की देर शाम इस मामले को लेकर एसडीओ सदर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यों के अलावा दोनों पक्षों की ओर से 15-15 सदस्य मौजूद थे.
बैठक में लोगों से शांति व आपसी भाईचारा बनाने की अपील की गई. वहीं असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर पुलिस-प्रसाशन को सूचित करने को कहा गया. साथ की स्थानीय शांति समिति सदस्यों को भीगो में अमन कायम करने के लिये पैनी नजर रखने को कहा गया. इधर एतियात के तौर पर भीगो में आज दूसरे दिन भी बीएमपी 13 व स्थानीय पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
बता दें कि बुधवार की सुबह उस समय लोग आक्रोशित हो उठे जब धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु फेकी देखी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसी बीच पुलिस प्रशासन को भी घटना की जानकारी मिली. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी सत्य वीर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मौके पर सदर एसडीओ डॉ. गजेन्द्र प्रसाद सिंह व डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार झा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल को भेजी. वहीं शांति समिति के सदस्य व अमन-पसंद लोग मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने तत्काल पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. बता दें कि इस संबंध में स्थानीय मोहन राय के आवेदन पर अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
नीम चौक व भीगो में लगेगा सीसीटीवी कैमरा
एसएसपी सत्य वीर सिंह की पहल पर नीम चौक व भीगो में करीब 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे से असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी. बताया जाता है कि एसएसपी की पहल पर डीएम ने सीसीटीवी कैमरा लगाने की सहमति भी दे दी है. एक सप्ताह के भीतर उक्त स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version