22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध में हुई थी दो युवकों की हत्या

दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा एक गिरफ्तार कुशेश्वरस्थान पूर्वी : कुशेश्वरस्थान थान क्षेत्र के सुघराइन चौर में दो युवक की हत्या कर लाश फेके जाने के मामले में 18 दिनों बाद पुलिस को सफलता मिली. इसमें पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. तिलकेश्वर ओपी अध्यक्ष हरि किशोर यादव ने इसकी […]

दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

एक गिरफ्तार
कुशेश्वरस्थान पूर्वी : कुशेश्वरस्थान थान क्षेत्र के सुघराइन चौर में दो युवक की हत्या कर लाश फेके जाने के मामले में 18 दिनों
बाद पुलिस को सफलता मिली. इसमें पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. तिलकेश्वर ओपी अध्यक्ष हरि किशोर यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि
हत्या को लेकर छापेमारी के दौरान तेगच्छा गांव से शिवजी मुखिया को गिरफ्तार किया गया. वह सुघराइन गांव के नीति मुखिया का पुत्र है. उन्होंने बताया कि
रामअनुज यादव समेत एक अज्ञात युवक की हत्या अवैध सम्बन्ध के चलते की गई थी. घटना का खुलासा करते हुए तिलकेश्वर ओपी अध्यक्ष श्री यादव ने घटना में शामिल शिवजी मुखिया को तेगच्छा गांव से छापा मार कर गिरफ्तार करने के बाद बताया कि वर्षों से गांव की ही एक महिला के साथ उसका अवैध संबध था. मोबाइल फोन के जरिये दोनों में बातचीत होती रहती थी. युवक का बराबर उस महिला के घर आना-जाना होता था.
महिला को तलाश रही पुलिस
सनद रहे कि गत 14 जून की शाम थर्मोकोल के डिब्बे में दो अज्ञात लाश सुघराइन के चौर में मिलने से आसपास के गांव के लोगों में भय का माहौल बन गया था.
हालांकि पुलिस ने घटना स्थल से प्राप्त अधार कार्ड से एक युवक की पहचान मसानखोन गांव के निवासी रामअनुज यादव के रूप में की गयी थी. इस हत्या को लेकर कांड संख्या 136/17 दर्ज किया गया था. इस सम्बन्ध में ओपी प्रभारी ने बताया कि महिला के कब्जे में आने के बाद ही पूरी तरह मामला का खुलासा हो सकेगा. वैसे हत्या में नए मोड़ भी आ सकते हैं. ज्ञातव्य हो कि दूसरे मृतक युवक की पहचान अब तक नहीं हुई है. महिला से ही उस अज्ञात युवक की पहचान हो सकती है.
इसे लेकर गांव के युवकों को महिला को लेकर ताना मारा जाता था. गांव के कुछ लोगों में गांव की इज्जत को लेकर रामानुज के प्रति आक्रोश था. इस तरह उस युवक को मारने का प्लान बना लिया. घटना में शामिल शिवजी मुखिया ने बताया कि नेरपा घाट पर मछली मारकर अपना जीवन यापन करता था. उसी घाट से रामानुज का आना-जाना होता था. युवक बराबर महिला को लेकर चिढ़ाया करता था. साथ ही बताया कि इसी बात को लेकर घटना का अंजाम देने की बात कही.
उसने बताया कि पहले रामअनुज यादव को मारा गया. उसके बाद दूसरे युवक की हत्या कर दी गयी. महज 40 मिनट में युवकों को गरांसा से वार कर दोनों युवकों की हत्या कर बोरा में बंद कर थर्मोकोल के डिब्बे को साईकिल में बांध कर बारी-बारी से वहां फेका गया, ताकि किसी को पता नहीं चले.
जिसे अपनों ने छोड़ा, उनकाे आश्रय देगी राज्य सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें