गर्म तेल का छींटा पड़ने से बच्चा घायल
दरभंगा : समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना के शिवैया गांव निवासी पन्ना शाह कस चार वर्षीय पुत्र कृष्णा भोज के दौरान गर्म तेल में गिर जाने के कारण बुरी तरह झुलस गया. सिंघिया पीएचसी से रेफर के बाद परिजनों ने उसे ईलाज के लिए सोमवार को डीएमसीएच में भर्ती कराया. सोमवार को आंगन में भोज […]
दरभंगा : समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना के शिवैया गांव निवासी पन्ना शाह कस चार वर्षीय पुत्र कृष्णा भोज के दौरान गर्म तेल में गिर जाने के कारण बुरी तरह झुलस गया. सिंघिया पीएचसी से रेफर के बाद परिजनों ने उसे ईलाज के लिए सोमवार को डीएमसीएच में भर्ती कराया. सोमवार को आंगन में भोज के दौरान लोग दाल को छौका लगाया जा रहा था. इसी दौरान बच्चा खेलते हुए आया. छौका लगा रहे आदमी से टकराने के कारण गर्म तेल इसके चेहरे पर गिर गया,
जिसमें कृष्णा बुरी तरह झुलस गया. ईलाज के दौरान हो रही परेशानी से कृष्णा के मामा दशरथ साह दुखी थे. बताया कि बच्चे को बेड भी नहीं दिया गया. बेड नहीं मिलने के कारण कृष्णा को इलाज के लिए इमरजेंसी में नीचे फर्श पर हीं लिटाना पड़ा. परिजनों ने बताया कि एक घंटे इमरजेंसी का चक्कर लगाते थक गये. काफी मिन्नत करने के बाद इलाज शुरू हो पाया.